
इस कंपनी के साथ मिलकर हीरो इलेक्ट्रिक देश में लगा रही 10,000 EV चार्जिंग स्टेशन
क्या है खबर?
एथर एनर्जी के बाद अब भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि वह 2022 तक देश भर में 10,000 EV चार्जिंग स्टेशन लगाएगी।
इसके लिए कंपनी ने EV स्टार्टअप मैसिव मोबिलिटी के साथ हाथ मिलाया है। यह चार्जिंग नेटवर्क सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खुला होगा।
इस पार्ट्नर्शिप का मकसद इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने और प्रोत्साहित करने के लिए देश भर में चार्जिंग स्टेशन लगाना है।
आइए जानते हैं इसके बारे में।
जानकारी
कम लागत वाले चार्जिंग स्टेशन लगाने की है योजना
हीरो इलेक्ट्रिक के CEO सोहिंदर गिल ने कहा कि मैसिव मोबिलिटी के साथ पार्ट्नर्शिप से हीरो इलेक्ट्रिक को भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा भारत सरकार द्वारा की गई घोषणाओं ने EV उद्योग को अगले स्तर पर ले जाने में मदद की है।
EV सेगमेंट में हीरो पिछले कुछ सालों से चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को बढ़ावा देने के लिए कम लागत वाले चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करने में निवेश कर रही है।
जानकारी
मैसिव मोबिलिटी के बारे में जानिये
हीरो इलेक्ट्रिक की नयी EV पार्टनर मैसिव मोबिलिटी एक स्टार्टअप है जिसका उद्देश्य 3-व्हीलर और 2-व्हीलर EV की सभी चार्जिंग जरूरतों के लिए एक 'स्मार्ट कनेक्टेड नेटवर्क' स्थापित करना है।
इसके लिए यह अपने क्लाउड-आधारित सर्विस की मदद लेती है।
मैसिव मोबिलिटी ने हीरो इलेक्ट्रिक के साथ मिलकर उपभोक्ता व्यवहार को मापने के लिए एक सर्वेक्षण भी किया है। सर्वेक्षण के अनुसार, ज्यादातर ग्राहक इंटरनेट पर 16 AMP चार्जिंग स्टेशन और लॉन्ग कॉर्ड्स वाले स्मार्ट चार्जर की तलाश करते हैं।
जानकारी
लगा चुके हैं इतने चार्जिंग स्टेशन
हीरो इलेक्ट्रिक के CEO के मुताबिक, अब तक कंपनी ने करीब 1,650 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं और 2022 के अंत तक 20,000 स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य है। इस साझेदारी से न केवल कंपनी को बल्कि पूरे उद्योग को भी फायदा मिलेगा।
निवेश
ये कंपनियां भी कर रही चार्जिंग स्टेशन स्थापित
हीरो इलेक्ट्रिक के अलावा एथर एनर्जी ने देशभर में 200 एथर ग्रिड फास्ट-चार्जिंग यूनिट्स को लगाया है।
इसके अलावा कंपनी अगले चार से पांच सालों में प्लांट के विस्तार के लिए लगभग 650 करोड़ रुपये का निवेश करने पर विचार कर रही है।
इतना ही नहीं तेल रिटेलर कंपनी इंडियन ऑयल ने महाराष्ट्र में अपने 100 आउटलेट्स पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट्स लगाने की योजना बनाई है, जिनमें से पांच मराठवाड़ा क्षेत्र में होंगे।