
पुराने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने से पहले इन बातों का रखे ध्यान, बाद में पछताना नहीं पड़ेगा
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को खूब पसंद किया जा रहा है और इनकी मांग भी बढ़ रही है। ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां EV बनाने पर पूरा जोर दे रही हैं।
गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां काफी महंगी होती हैं इसलिए कुछ लोग पुरानी EV खरीद लेते हैं।
अगर आप भी कोई पुरानी इलेक्ट्रिक कार या बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इन पांच बातों का जरूर ध्यान रखें।
कंडीशन
वाहन की कंडीशन की करें जांच
पुरानी गाड़ियां सस्ती होती हैं और ये खरीदारों के लिए कम पैसों में एक अच्छा विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन इन्हे खरीदने से पहले ये जरूर जांच ले कि वाहन की कंडीशन ठीक है या नहीं।
अगर हो सके तो वाहन को किसी मैकेनिक के पास लेकर जाएं क्योंकि उन्हें गाड़ियों की जानकारी होती है तो वो तुरंत बता सकते हैं कि वाहन सही है या नहीं।
ऐसे में आपके साथ धोखा होने की संभावना कम हो जाती है।
बैटरी
बैटरी की जांच है जरूरी
इलेक्ट्रिक वाहन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा उसकी बैटरी होती है इसलिए अगर आप पुरानी EV खरीदने जा रहे हैं तो उसकी बैटरी कितनी इस्तेमाल की गई है, इसकी पड़ताल जरूर करें।
यदि बैटरी का उपयोग ज्यादा हुआ है तो बैटरी लाइफ कम हो सकती है और ऐसे में आप परेशानी में आ सकते हैं।
बैटरी की लाइफ उसके चार्ज करने के तरीके पर निर्भर करती है इसलिए किसी अच्छी जगह इनकी जांच जरूर करवाएं।
रेंज
रेंज की बारे में ऐसे पता लगाएं
पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदते समय यह भी ध्यान रखे कि जो EV आप खरीद रहे हैं उस गाड़ी के बैटरी का आकार कितना है।
बड़े आकार की बैटरी लंबी रेंज देती है और यदि बैटरी का आकार छोटा है तो EV ज्यादा दूरी तय नहीं कर पायेगी।
यदि आप पुरानी EV खरीदते हैं तो यह भी सुनिश्चित करें कि उस गाडी में इस्तेमाल की जाने वाली बैटरी के लिए चार्जिंग सुविधा उपलब्ध है या नहीं।
चार्जिंग
चार्जिंग सुविधा का भी रखे ध्यान
यदि EV की बैटरी रिमूवल है तब आप उसे अपने घर पर भी चार्ज कर सकते हैं, लेकिन अगर बैटरी वाहन में स्थायी रूप से लगी है तो उसके लिए क्या समाधान है, इसकी जानकारी गाड़ी खरीदते समय जरूर प्राप्त कर लें।
यदि आप लंबे सफर के लिए इस्तेमाल की गई EV खरीद रहे हैं तो उनके चार्जिंग स्टेशन की उपलब्धता के बारे में जरूर पता लगाए।
चार्जिंग के बारे में अच्छे से पता लगाकर ही EV खरीदें।
मैंटेनैंस
EV के मैंटेनैंस खर्च के बारे में भी पता लगाए
किसी भी पुरानी EV को खरीदते समय उसके मैंटेनैंस के बारें में जरूर पता लगाए।
यह जरूर पता करें कि यदि आप पुराणी इलेक्ट्रिक कार या बाइक खरीदते हैं तो आपको पुरे साल कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
पुराने इलेक्ट्रिक वाहन का मेंटेनन्स खर्च ज्यादा है तो यह घाटे का सौदा भी हो सकता है। केंद्र और राज्य सरकारों ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए स्क्रैप पॉलिसी तैयार की है इसलिए ध्यान दें कि कार ज्यादा पुरानी न हो।