टीजर में दिखा 2021 हीरो प्लेजर प्लस का नया कलर वेरिएंट, जल्द पेश होने की उम्मीद
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने न्यू-जनरेशन प्लेजर प्लस स्कूटर का टीजर जारी किया है। कंपनी इस स्कूटर को भारत में दिवाली तक लॉन्च कर सकती है। टीजर से पता चलता है कि यह वाहन नए पेंटवर्क, अपडेटेड हेडलाइट के साथ-साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ लॉन्च होगा। इसे BS6 मानकों को पूरा करने वाला 110cc, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जाना चाहिए। आइये जानते हैं टीजर से क्या कुछ पता चला है।
टीजर पर एक नजर
कैसा होगा स्कूटर का डिजाइन?
2021 हीरो प्लेजर प्लस में इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट फुटबोर्ड, पिलर बैकरेस्ट के साथ फ्लैट-टाइप सीट और क्रोम एक्सेंट के साथ येलो पेंट जॉब उपलब्ध होगा। स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एच-आकार के DRL के साथ LED हेडलैंप और बल्ब टेललाइट दिए गए हैं। आपको बता दें कि स्कूटर में मिक्स्ड मेटल के पहिये उपलब्ध होंगे और इसका वजन लगभग 106 किलोग्राम होगा।
मिलेगा 110cc एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन
नए हीरो प्लेजर प्लस में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 110cc एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन उपलब्ध होने की उम्मीद है जिसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जायेगा। मौजूदा मॉडल में यही इंजन 8hp की पावर और 8.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
स्कूटर के अन्य फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आगामी हीरो प्लेजर प्लस में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए जाने की संभावना है जिससे स्कूटर को सड़कों पर बेहतर संचालन भी प्रदान होगा। स्कूटर के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक डैम्पर्स दिया जाना चाहिए। कंपनी ने स्कूटर को आरामदायक बनाया है जिससे राइडर इसे चलाते समय थके नहीं।
क्या है इस स्कूटर की कीमत?
भारत में, 2021 हीरो प्लेजर प्लस स्कूटर की कीमत लगभग 69,000 (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इस मूल्य पर यह दुपहिया वाहन होंडा एक्टिवा 6G और TVS जुपिटर जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगा।
इस खबर को शेयर करें