नई रेनो डस्टर अगले महीने देगी दस्तक, जानिए इसमें क्या फीचर्स मिलेंगे
क्या है खबर?
वाहन निर्माता कंपनी रेनो अपने पोर्टफोलियो में जल्द ही एक नई SUV शामिल करने वाली है। यह नई जनरेशन की रेनो डस्टर होगी।
कंपनी 29 नवंबर को पुर्तगाल में नई डस्टर SUV से पर्दा उठाने जा रही है। इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा।
रेनो इस गाड़ी को नए प्लेटफॉर्म पर बनाएगी और इसमें हाइब्रिड इंजन भी जोड़ेगी।
आइये जानते हैं कि इस गाड़ी में क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे और यह मौजूदा मॉडल से कितनी अलग होगी।
लुक
अपडेटेड लुक में आएगी रेनो डस्टर
नई रेनो डस्टर को 2 प्लेटफार्म में पेश किया जाएगा। यूरोपीय बाजारों के लिए CMF-B और भारत के लिए पुराना BO प्लेटफॉर्म। देखने में यह माजूदा मॉडल से काफी प्रीमियम होगी।
इस SUV में मस्कुलर हुड, क्रोम ग्रिल, चौड़े एयर डैम, सिल्वर स्किड प्लेट और DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलाइट मिलेंगे।
इसमें ऐरो कट डिजाइन और नए LED टेललैंप्स दिए जा सकते हैं। इसका व्हीलबेस 2673mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm होने की उम्मीद है।
इंजन
हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी नई डस्टर
आगामी SUV को पावरफुल इंजन के साथ लाया जाएगा। साथ ही इसमें ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटी भी होगी।
इसमें BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 154bhp की पावर और 254Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर के हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलेगा, जो 104bhp की पावर और 142Nm के पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजनों को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।
फीचर्स
7-सीटर केबिन के साथ आएगी नई रेनो डस्टर
भारत में उपलब्ध रेनो डस्टर केवल 5-सीटर वेरिएंट में उपलब्ध थी। हालांकि, रेनो फेसलिफ्ट को 7-सीटर वेरिएंट में उतारा जा सकता है।
इसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। SUV में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, ABS के साथ EBD, क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर और रियर व्यू कैमरा उपलब्ध है।
जानकारी
क्या होगी रेनो डस्टर फेसलिफ्ट की कीमत?
देश में रेनो डस्टर के मौजूदा मॉडल को 9.86 लाख रुपये देकर खरीदा जा सकता था। अनुमान है कि अपकमिंग SUV की शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
रेनो डस्टर ने 2012 में भारतीय बाजार में दस्तक दी थी। डस्टर बाजार में दमदार लुक और मजबूत क्षमताओं के लिए प्रसिद्ध थी।
हालांकि, कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच इसका डिजाइन और फीचर पुराना हो चुका था।
इस वजह से पिछले साल फरवरी में रेनो ने डस्टर का उत्पादन बंद कर दिया था और तब से कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी जल्द ही इसे अपडेटेड वेरिएंट में उतार सकती है।