इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर घटेगी सब्सिडी, अब कितने में मिलेगा कौन-सा स्कूटर?
अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको जेब और ढीली करनी पड़ेगी। सरकार 1 जून, 2023 से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को बढ़ावा देने के लिए FAME-II स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी को 15,000 रुपये प्रति kWh से घटाकर 10,000 रुपये प्रति kWh करने वाली है। इस वजह से ओला, एथर, हीरो विदा सहित अन्य इलेक्ट्रिक निर्माताओं के दोपहिया वाहनों की कीमतें बढ़ सकती हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
क्या है FAME-II योजना?
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने FAME-II यानी फास्टर अडोप्शन एंड मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक एंड हाइब्रिड व्हीकल्स का ऐलान किया था। इसका उद्देश्य नए इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान कर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देना है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक आवश्यक चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करना, पर्यावरण प्रदूषण और ईंधन की चिंता के मुद्दे को दूर करना इसके मुख्य लक्ष्यों में शामिल हैं।
स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में हो सकती है भारी बढ़ोतरी
वर्तमान में सरकार इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों पर 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी देती है। जून से इसे घटाकर 15 प्रतिशत तक कर दिया जाएगा। इसके बाद देश में उपलब्ध अधिकांश इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में 15,000 से 20,000 तक की बढ़ोतरी हो सकती है। ओला इलेक्ट्रिक और टॉर्क मोटर्स जैसी बड़ी EV कंपनियों को सरकार द्वारा प्रति स्कूटर 60,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलती थी, जो अब घटकर 22,500 रुपये हो जाएगी।
सरकार क्यों कम कर रही है सब्सिडी?
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, मार्च, 2024 तक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर कुल 2,000 करोड़ रुपये तक सब्सिडी दी जानी थी। हालांकि, इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर जिस दर से वाहन निर्माताओं को सब्सिडी मिल रही है, यह पैसा सालभर चलने से पहले ही खत्म हो जाएगा। इस वजह से भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक तिपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए आवंटित सब्सिडी से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को अतिरिक्त 1,500 करोड़ रुपये आवंटित करने का निर्णय लिया है।
महंगे होंगे भारत में उपलब्ध ये स्कूटर
वर्तमान में सरकार की तरफ से एथर एनर्जी को प्रति स्कूटर 55,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलती है, जो जून से घटकर 22,500 रुपये हो जाएगी। ऐसे में एथर के 450 रेंज के स्कूटरों की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनी इस बात की पुष्टि भी कर चुकी है। वहीं ओला इलेक्टिक के S1 और S1 प्रो स्कूटरों की कीमतों में भी क्रमशः 22,000 रुपये और 37,500 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
विदा V1 और बजाज चेतक स्कूटर भी हो सकते हैं महंगे
सब्सिडी घटने के बाद हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर विदा इलेक्ट्रिक V1 की कीमतों में 28,500 तक की वृद्धि हो सकती है। TVS का I-Qube स्कूटर 26,000 रुपये तक महंगा हो सकता है। वहीं बजाज चेतक स्कूटर की कीमत में 22,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके अलावा देश में उपलब्ध टॉर्क मोटर्स, बाउंस, ओकिनावा और कोमाकी के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कीमतों में भी 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
बिक्री पर पड़ेगा सब्सिडी कम होने का असर
अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि कंपनियां सब्सिडी कम होने का कितना हिस्सा ग्राहकों से लेंगी, लेकिन अनुमान है कि इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में औसतन 20,000 रुपये से 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इस वजह से भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में गिरावट आने की उम्मीद है। बता दें कि बाउंस और एथर जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियां सरकार के इस फैसले का समर्थन कर रही हैं।
कंपनियां कर रही FAME-II की अवधि बढ़ाने की मांग
इलेक्ट्रिक वाहन पर मिलने वाली सब्सिडी को मार्च, 2024 में बंद किया जाएगा। ऐसे में कई इलेक्ट्रिक कंपनी FAME-II की अवधि बढ़ाने की मांग कर रही हैं, लेकिन अगले साल मार्च के बाद FAME II योजना का विस्तार करने की कोई योजना नहीं है।