बर्फीली सड़क पर टायर की चौड़ाई कैसे प्रभावित करती है कार का प्रदर्शन?
सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और जल्द ही देश के उत्तरी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिलेगी। बर्फीली सड़क पर कार का प्रदर्शन उसके टायर की चौड़ाई पर निर्भर करता है। अकसर कहा जाता है कि पतले टायर बर्फ में बेहतर रहते हैं, जबकि यह भी दावा किया जाता है कि चौड़े टायर बेहतर पकड़ प्रदान करते हैं। आइये जानते हैं कि पतले या चौड़े टायर में से कौन-सा बर्फीली सड़क पर बेहतर होता है।
4 अलग-अलग चौड़ाई के टायर्स पर किया टेस्ट
टायर रिव्यूज ने एक ही कार पर अलग-अलग चौड़ाई के 4 टायर्स लगाकर इसका पता लगाने का प्रयास किया। 3 टायर एक समान पैटर्न के लिए गए, जबकि सबसे पतला टायर अलग पैटर्न का था। रिपोर्ट के अनुसार, चौड़े टायर्स की बजाय सबसे पतले टायर की अतिरिक्त साइडवॉल से ऊबड़-खाबड़ बर्फीले ट्रैक पर ड्राइविंग थोड़ी आरामदायक रहती है। हालांकि, तेज गति से चलने में चौड़े टायर पतले की तुलना में ज्यादा प्रभावी हैं।
पतले टायर ब्रेकिंग में कमजोर
टायर्स का ब्रेकिंग और एक्सेलेरेशन टेस्ट भी किया गया, जिससे पता चलता है कि सबसे संकरे टायर के साथ गाड़ी तेजी से एक्सेलरेट होती है। जहां बात ब्रेकिंग की आती है तो पतले टायर के साथ ब्रेक लगने में ज्यादा समय लगता है, यानि ब्रेकिंग सिस्टम धीमा काम करता है। सभी टेस्ट रिजल्ट का मिलान करने पर निष्कर्ष निकाला गया कि बर्फीली सड़कों पर संकरे टायर ज्यादा कारगर होते हैं। टायर कंपाउंड और ट्रेड पैटर्न प्रदर्शन पर प्रभाव डालते हैं।