जहरीली हवा के बीच सहारा बनी एयर प्यूरीफायर वाली गाड़ियां, बिक्री में इजाफा
देश के बड़े शहरों में बढ़ते प्रदूषण और हवा की गुणवत्ता के गिरते स्तर को देखते हुए लोग अब गाड़ियों में एयर प्यूरीफायर के फीचर को तव्वजो दे रहे हैं। यही कारण है इस सुविधा के साथ आने वाली गाड़ियों की मांग बढ़ गई है। जहां हुंडई मोटर कंपनी, किआ मोटर्स और टाटा मोटर्स अपने वाहनों में फैक्ट्री-फिटेड एयर प्यूरीफायर पेश करती है, वहीं मारुति सुजुकी इसे ग्राहकों के लिए एक्सेसरीज के रूप में पेश करती है।
एयर प्यूरीफायर से लैस किआ सेल्टोस बिक्री में हुआ इजाफा
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता की किआ सेल्टोस मॉडल की 77 फीसदी बिक्री इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर वाले टॉप 2 वेरिएंट से हो रही है। हुंडई 3 SUV मॉडल्स में एयर प्यूरीफायर पेश करती है, इनमें से हुंडई क्रेटा की बिक्री का पांचवें से ज्यादा हिस्सा इस फीचर से लैस ट्रिम्स से मिल रहा है। साथ ही अल्काजार मॉडल में 87 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि कॉम्पैक्ट SUV हुंडई वेन्यू में इस सुविधा के साथ वाले बिकने वाले माॅडल करीब 10 फीसदी हैं।
टाटा ने नई गाड़ियों में दिया है यह फीचर
दिग्गज टाटा मोटर्स भी हाल ही में लॉन्च की नेक्सन EV, हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट में एयर प्यूरीफायर की पेशकश शुरू की है। कंपनी ने कहा कि उसे मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे और बेंगलुरू जैसे शहरों से इस फीचर से लैस वेरिएंट के लिए बुकिंग में बढ़त मिल रही है। दरअसल, इन शहरों में वाहनों के ज्यादा उत्सर्जन और निर्माण गतिविधि के कारण वायु प्रदूषण का स्तर दूसरे शहरों की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक है।