शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें लीक, सामने आया बाहरी डिजाइन
इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद निर्माता शाओमी अपनी इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। इसे SU7 मैक्स नाम से पेश किया जा सकता है। इस गाड़ी की ताजा तस्वीरें ऑनलाइन लीक सामने आई हैं, जिनमें इसके बाहरी डिजाइन का पता चलता है। इस इलेक्ट्रिक कार में स्लीक हैडलाइट के साथ पीछे कनेक्टेड LED लाइट बार मिलेगी। इसके अलावा, ग्लास रूफ विंडस्क्रीन से पीछे टेल तक नजर आती है। आकर्षक लुक देने के लिए इसमें 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
1,200 किलोमीटर की रेंज का दावा
शाओमी की यह कार बैटरी इलेक्ट्रिक और एक्सटेंडेड-रेंज दोनों वर्जन में लॉन्च की जाएगी। बैटरी इलेक्ट्रिक वर्जन हाई-एंड और एंट्री-लेवल कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। एंट्री-लेवल मॉडल 400V वोल्टेज प्लेटफॉर्म पर तैयार होगा, जबकि हाई-एंड मॉडल में 800V वोल्टेज प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हाेगा। यह एक बार चार्ज करने पर 1200 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। नई कार कंपनी की खुद की विकसित चिप्स और ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगी, जो स्मार्टफोन को सपोर्ट करेगी।