Page Loader
चार्जजोन देशभर में खोलेगी 150 से ज्यादा EV चार्जिंग स्टेशन, पहला यहां बनेगा
चार्जजोन देशभर में 150 से ज्यादा EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी (तस्वीर: एक्स/@ZoneCharge)

चार्जजोन देशभर में खोलेगी 150 से ज्यादा EV चार्जिंग स्टेशन, पहला यहां बनेगा

Nov 16, 2023
04:58 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी चार्जजोन भारत में 360 किलोवाट 'सुपरचार्जिंग' नेटवर्क खोलने की तैयारी कर रही है। देश में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की बढ़ती संख्या को देखते हुए कंपनी की पूरे देश में 150 से ज्यादा EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना है। इनमें से पहला स्टेशन इस महीने के अंत में मुंबई और वेल्लोर में बनेगा, जिसमें 180 किलोवाट ड्यूल गन चार्जर और 360 किलोवाट पावर कैबिनेट की सुविधा होगी।

सुविधा 

चार्जिंग स्टेशन पर मिलेगी ये सुविधा 

कंपनी ने पहला स्टेशन स्थापित करने के लिए मुंबई और वेल्लोर का चयन यहां की चार्जिंग आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया है। दरअसल, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के साथ मुंबई जैसे वाणिज्यिक केंद्र और चेन्नई-बेंगलुरू हाइवे पर अधिक यातायात रहता है। चार्जजोन की ओर से स्थापित किए जाने वाले स्टेशन टिकाऊ EV चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर होने के साथ सुविधाजनक भी होंगे। इनमें वॉशरूम, रेस्टेरेंट और कैफे सहित कई सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

लक्ष्य 

10 लाख चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने का लक्ष्य 

सुपरचार्जर से ट्रक और बस ऑपरेटरों को सुविधा मिलेगी। साथ ही चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ने से EV को अपनाने में तेजर आएगी। कंपनी ने इसको लेकर हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लीलैंड, वोल्वो-आयशर, टाटा मोटर्स, MG मोटर्स और किआ मोटर्स सहित कई EV निर्माता कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है। चार्जजोन का सौर और पवन ऊर्जा उत्पादन को शामिल करते हुए 2030 तक 10 लाख चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने का लक्ष्य है।