कंप्यूटर और लैपटॉप का ऐसे करेंगे रखरखाव तो चलेंगे लंबे, आसान हैं तरीकें
किसी भी उपकरण की तरह आपके लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर को नियमित रखरखाव की जरूरत होती है। इससे ये लंबे समय तक चलेंगे और बेहतर काम करेंगे।। इसकी अनदेखी आपके लैपटॉप और कंप्यूटर में खराबी के साथ स्पीड को धीमी कर सकती है। इसकी देखभाल में देरी से दिनों-दिन खराबी बढ़ती जाती है और इसी ठीक करने में पैसा खर्च करने के साथ समय भी ज्यादा लगता है। आइये जानते हैं अपने कंप्यूटर को कैसे दुरुस्त रख सकते हैं।
रीसेट करने से भी कंप्यूटर भी बेहतर काम करेगा
अगर विंडोज या मैकOS धीमी गति से काम कर रहा है तो कंप्यूटर या लैपटॉप को मूल स्थिति में वापस रीसेट करना एक विकल्प होता है। इससे पहले पूरे डाटा का बैकअप ले लेना चाहिए। बग ठीक करने, स्पीड बढ़ाने, सेफ्टी की खामियों को ठीक करने के लिए विंडोज और मैकOS को अपडेट करना आपके कंप्यूटर के प्रदर्शन को सुधारता है। इसके अलावा अलग-अलग ऐप्स को भी अपडेट रखना जरूरी होता है। इसे ऑटोमैटिक भी कंट्रोल कर सकते हैं।
खाली रखें स्टोरेज का ज्यादा हिस्सा
कंप्यूटर में जितनी ज्यादा खाली स्टोरेज होगी, वो उतना ही तेज काम करेगा। इसके लिए कम से कम ऐप्स और फाइल रखें। उपयोग में नहीं आने वाली ऐप्स को हटा देना चाहिए। इसी तरह अस्थायी फाइल्स को साफ करने से अधिक स्टोरेज उपलब्ध रहती है। ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ऑटोमैटिक शुरू होने वाली एप्लिकेशन को भी हटाना सही रहता है। विंडोज में स्टार्टअप ऐप्स टैब से और मैकOS में लॉगिन आइटम पर क्लिक कर इनका पता लगा सकते हैं।