Page Loader
टोयोटा अगले साल भारत में उतारेगी अपनी नई गाड़ियां, इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में भी होगा फोकस
टोयोटा अगले साल भारत में उतारेगी अपनी नई गाड़ियां (तस्वीर: ग्लोबल टोयोटा)

टोयोटा अगले साल भारत में उतारेगी अपनी नई गाड़ियां, इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में भी होगा फोकस

लेखन अविनाश
Nov 18, 2023
05:15 pm

क्या है खबर?

जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा इस समय भारतीय बाजार में अपनी लाइनअप को अपडेट करने में लगी हुई है। कंपनी इस साल देश में नई इनोवा, वेलफायर MPV और लैंड क्रूजर जैसी गाड़ियों बिक्री के लिए उतार चुकी है। अब कंपनी अपनी कुछ नई गाड़ियों को अगले साल बिक्री के लिए उतारने की योजना बना रही हैं। इसमें एक नई कॉम्पैक्ट SUV भी शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी से भी पर्दा उठा सकती है।

#1

टोयोटा तैसर SUV

टोयोटा इस समय एक नई कूपे कार पर काम कर रही है। यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स SUV पर आधारित तैसर SUV होगी। कंपनी इसे अगले साल की दूसरी तिमाही में उतारेगी। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। तैसर में 1.2-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी को 6 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।

#2

टोयोटा लैंड क्रूजर 250 

टोयोटा कंपनी अगले साल भारतीय बाजार में अपनी लैंड क्रूजर 250 लॉन्च करने वाली है। यह मौजूदा LC300 का कॉम्पैक्ट वेरिएंट होगा। यह गाड़ी ADAS तकनीक से लैस होगी और इसमें 2.4-लीटर वाले 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह इंजन करीब 326bhp की पावर और 630Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। इस गाड़ी में केबिन में 5-सीटर केबिन मिलेगा, जिसमें ड्यूल टोन डैशबोर्ड दिया जा सकता है।

#3

नई जनरेशन की टोयोटा कैमरी 

टोयोटा ने अपनी नौवीं जनरेशन की टोयोटा कैमरी को अगले साल लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस गाड़ी में नए हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इसे TNGA-K प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसमें 2 इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.5-लीटर का 4-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वर्किंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 50 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

#4

टोयोटा bZ4X

इस साल ऑटो एक्सपो में कंपनी ने टोयोटा bZ4X इलेक्ट्रिक कार को पेश किया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अगले साल इसे भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उतार सकती है। यह एक पावरफुल इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी और इसमें 71.4kWh का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पावरट्रेन की मदद से गाड़ी फुल चार्ज में करीब 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसकी कीमत 30 लाख रुपये के आस-पास होगी।

इलेक्ट्रिक वाहन

इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर टोयोटा की योजना 

टोयोटा अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए ऐसी एडवांस सॉलिड-स्टेट बैटरी लाने की तैयारी कर रही है, जो EV उद्योग में बेहतर कदम हो सकता है। ये बैटरियां बहुत हल्की, अधिक किफायती और उच्च प्रदर्शन प्रदान करने वाली होंगी। साथ ही कंपनी की ओर से इन-हाउस विकसित की जा रही ये बैटरियां एक बार चार्ज करने पर 1,200 किलोमीटर तक की रेंज देने की उम्मीद है। इन बैटरियों वाले वाहनों को चार्ज करने में लगने वाला समय भी कम होगा।