हुंडई वरना का आएगा सबसे तेज N-लाइन मॉडल, मौजूदा से होगा इतना अलग
क्या है खबर?
कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी भारतीय बाजार में अपनी वरना का N-लाइन वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इसके साथ यह देश में हुंडई की सबसे तेज कार बन जाएगी।
हुंडई वरना N-लाइन में बदला हुआ सस्पेंशन सेटअप और नए स्टीयरिंग व्हील के साथ अधिक स्पोर्टी लुक मिलेगा।
कंपनी की लाइनअप में हुंडई i20 और वरना सबसे स्पोर्टी कार हैं। इनमें से i20 को पहले से ही N-लाइन मॉडल मिल चुका है और अब वरना की बारी है।
कॉस्मेटिक बदलाव
हुंडई वरना N-लाइन में मिलेंगे ये फीचर
हुंडई वरना के N-लाइन मॉडल में कॉस्मेटिक बदलाव के तौर पर एक्सटीरियर में लाल रंग के हाइलाइट्स मिलने उम्मीद है।
इसके साथ ही एक N-लाइन विशिष्ट ग्रिल, N-लाइन बैजिंग, नए अलॉय व्हील, ड्यूल एग्जॉस्ट के साथ स्पोर्टियर एग्जॉस्ट नोट भी मिलने की संभावना है।
लेटेस्ट कार के केबिन में नई सीट स्टेचिंग और N-लाइन विशिष्ट स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर देखने को मिलेंगे। कंपनी इसके सस्पेंशन सेटअप को ट्यून करेगी और साथ ही स्टीयरिंग डायनामिक्स को भी बदल सकती है।
पावरट्रेन
ऐसा होगा वरना N-लाइन का पावरट्रेन
हुंडई वरना N-लाइन मौजूदा 1.5-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही आएगी, जो 157bhp की पावर और 253Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, ADAS तकनीक, क्रैश सेंसर, EBD के साथ ABS और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इसे अगले साल 18.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट में हुंडई क्रेटा का भी N-लाइन मॉडल उतारे जाने की जानकारी सामने आई है।