Page Loader
टोयोटा बना रही ऐसी बैटरी, एक बार चार्ज करने पर 1,200 किलोमीटर चलेंगे इलेक्ट्रिक वाहन
टोयोटा 2028 में आने वाली इलेक्ट्रिक कारों में लिड-स्टेट बैटरी पेश करेगी (तस्वीर: टोयोटा)

टोयोटा बना रही ऐसी बैटरी, एक बार चार्ज करने पर 1,200 किलोमीटर चलेंगे इलेक्ट्रिक वाहन

Oct 30, 2023
11:58 am

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ने के साथ अब कंपनियों का पूरा ध्यान ज्यादा रेंज और कम समय में चार्ज होने वाली आधुनिक बैटरियों वाले मॉडल्स उतारने पर है। हालांकि, इन बैटरियों की अधिक लागत कंपनियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। अब जापानी वाहन निर्माता टोयोटा ऐसी एडवांस सॉलिड-स्टेट बैटरी लाने की तैयारी कर रही है, जो EV उद्योग में क्रांतिकारी कदम हो सकता है। ये बैटरियां बहुत हल्की, अधिक किफायती और उच्च प्रदर्शन प्रदान करने वाली होंगी।

राइडिंग रेंज 

इन बैटरियों से खत्म हो जाएगी रेंज की टेंशन 

सॉलिड-स्टेट बैटरी की लागत कम होने से इलेक्ट्रिक कार की कीमत में भी कमी आएगी। साथ ही कंपनी की ओर से इन-हाउस विकसित की जा रही ये बैटरियां एक बार चार्ज करने पर 1,200 किलोमीटर तक की रेंज देने की उम्मीद है, जो मानक EV की तुलना में करीब दोगुना है। इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के बीच सबसे बड़ी चिंता रेंज की होती है। इससे दुनिया भर में EV को तेजी से अपनाने में मदद मिलेगी।

चार्जिंग टाइम

कम हो जाएगा EV का चार्जिंग समय 

इन बैटरियों वाले वाहनों को चार्ज करने में लगने वाला समय भी कम होगा। टोयोटा का दावा है कि उसकी सॉलिड-स्टेट बैटरियों से EV चार्जिंग का समय घटकर करीब 10 मिनट तक हो सकता है। कंपनी की इन बैटरियों को 2028 तक इलेक्ट्रिक कारों में पेश करने की योजना है। एक सॉलिड-स्टेट बैटरी कैथोड, एनोड और सॉलिड इलेक्ट्रोलाइट से बनी होती हैं, जिनमें आयनों की तेज गति, उच्च वोल्टेज और अधिक तापमान सहन करने की क्षमता होती है।