
दिल्ली-जयपुर इलेक्ट्रिक हाईवे पर शुरू हुआ आखिरी फेज का ट्रायल, आप भी कर सकते हैं सफर
क्या है खबर?
दुनियाभर में जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने के लिये इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को बढ़ावा देने के साथ-साथ इनके बुनियादी ढांचे के विकास की ओर अभूतपूर्व प्रयास किये जा रहे हैं।
भारत में भी इस दिशा में इलेक्ट्रिक वाहन के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (NHEV) विभाग ने दिल्ली और जयपुर के बीच बन रहे देश के पहले इलेक्ट्रिक हाइवे का आखिरी फेज टेक ट्रायल शुक्रवार को इंडिया गेट से शुरू कर दिया।
ट्रायल
एक महीने तक चलेगा यह ट्रायल
इस टेक ट्रायल रन में हिस्सा लेने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (EoDB) के तहत NHEV ने दिल्ली में मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम (इंडिया गेट) से हरी झंडी दिखाकर जयपुर के अल्बर्ट हॉल संग्रहालय के लिये रवाना किया।
विभाग के अनुसार, 270 किलोमीटर के इस हाइवे पर यह ट्रायल एक महीने तक चलेगा। इस पहल के माध्यम से NHEV का लक्ष्य राजमार्ग पर चलने में आने वाले खर्च और बुनियादी जरूरतों को समझना है।
टाइमलाइन
अगले साल जनता के लिये शुरू होगा यह इलेक्ट्रिक हाईवे
इस तकनीकी परीक्षण के सफलतापूर्वक पूर्ण होने के बाद इस दिल्ली-जयपुर राजमार्ग को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पूरी तरह से तैयार घोषित कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे आम जनता के लिए मार्च, 2023 तक खोल दिया जाएगा। सबसे लंबी दूरी के इस ट्रायल से हाईवे की आर्थिक व्यवहार्यता, व्यावसायीकरण, पर्यावरणीय और सामाजिक पहलुओं का भी अध्ययन किया जाएगा।
पिछले साल NHEV द्वारा दिल्ली-आगरा के बीच यमुना एक्सप्रेसवे पर भी इसी तरह का टेक-ट्रायल आयोजित किया गया था।
अध्ययन
इन बिंदुओं से इस हाइवे की सफलता का हिसाब लगाया जाएगा
दिल्ली से जयपुर के लिए इस इलेक्ट्रिक ट्रायल में चार प्रमुख चीजों का हिसाब लगाया जाएगा।
पहला, इलेक्ट्रिक बस में एक सीट का किराया।
दूसरा, इलेक्ट्रिक कार का एक दिन का किराया।
तीसरा, इस नेशनल हाइवे को इलेक्ट्रिक हाइवे बनाने की एक किलोमीटर की लागत।
चौथा एक साल में इस पर चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों से होने वाली बचत और इनसे होने वाली प्रदूषण में कमी का अध्ययन भी किया जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
एक महीने का यह ट्रायल रन NHEV और ग्रीनसेल मोबिलिटी की पार्टनर्शिप के तहत शुरू हुआ है। ग्रीनसेल की NueGo इलेक्ट्रिक बसें इसमें हिस्सा ले रही हैं।
इसके तहत नई दिल्ली और जयपुर के बीच दोतरफा यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसमें रुचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति मामूली किराए के साथ इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर इलेक्ट्रिक बस की सवारी कर सकता है।
इसके लिए इच्छुक व्यक्ति NHEV की वेबसाइट पर पंजीकरण कर भाग ले सकते हैं।