Page Loader
ओला 15 अगस्त को पेश करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, नया टीजर आया सामने
15 अगस्त को ओला की नई इलेक्ट्रिक कार की होगी पेशकश

ओला 15 अगस्त को पेश करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, नया टीजर आया सामने

Aug 13, 2022
01:30 pm

क्या है खबर?

कैब सर्विस के व्यवसाय से देश में नाम कमाने वाली कंपनी ओला अब इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) का कारोबार भी कर रही है। पिछले साल कंपनी ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च कर इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल सेगमेंट में कदम रखा था। इन स्कूटरों से कंपनी देश के दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बाजार की शीर्ष कंपनियों में से एक बन चुकी है। अब ओला इलेक्ट्रिक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 15 अगस्त को पेश करने जा रही है।

पेशकश

ओला 15 अगस्त को कर सकती है ये घोषणाएं

इस वैश्विक पेशकश की आधिकारिक पुष्टि कंपनी के CEO भविश अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कार की एक छोटी सी वीडियो साझा कर की है। गौरतलब है कि ओला भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कार के अलावा भी दो नई घोषणाएं करेगी, जिसकी सूचना कंपनी पूर्व में ही ट्वीटर के माध्यम से दे चुकी है। इनमें एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है और दूसरा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी रिसर्च सेंटर की शुरूआत हो सकती है।

ट्विटर पोस्ट

भविश अग्रवाल द्वारा साझा वीडियो

कार डिजाइन

कैसी हो सकती है यह इलेक्ट्रिक कार?

शुक्रवार को साझा की गई वीडियो पर अग्रवाल ने लिखा, "पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त। 15 अगस्त दोपहर 2 बजे मिलते हैं।" इस वीडियो में जो भी दिखाया गया है उससे कार के डिजाइन में क्लीन प्रोफाइल मिलने की संभावना लगती है। ऐसा लगता है कि दूसरी पंक्ति के लिए इसमें कोई दरवाजा नहीं है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह दो सीटों वाला मॉडल भी हो सकता है।

योजना

क्या है कंपनी की योजना?

मई में खबर थी कि ओला अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए नया प्लांट स्थापित करने पर विचार कर रही है। कंपनी इस प्लांट को लगाने के लिए लगभग 1,000 एकड़ जमीन की खोज में थी। जो कि 'फ्यूचर फैक्ट्री' से लगभग दोगुनी होगी, जहां कंपनी वर्तमान में ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फिलहाल कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को भी तमिलनाडु के प्लांट में ही बनाएगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल 15 अगस्त को ही अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था। कंपनी ने उस वक्त S1 और S1 प्रो दोनों मॉडल पेश किये थे, लेकिन वर्तमान में यह केवल S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री ही करती है।