भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां
विश्व भर में उपलब्ध ऑटोमोबाइल कंपनियां इस समय इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में लगी हुई है। कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां बाज़ारों में धूम मचा रही हैं और इनकी जमकर बिक्री होती है। कुछ जानकार मान रहे हैं कि भविष्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों का होगा। भारतीय बाजार में EVs की मांग बढ़ने लगी है और कंपनियां एक के बाद नए मॉडल्स पेश करने में लगी हुई हैं। आज हम आपके लिए देश में उपलब्ध कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की जानकारी लेकर आये हैं।
टाटा टिगोर EV: कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू
टाटा टिगोर EV देश में उपलब्ध यह सबसे किफायती इलेक्ट्रिक गाड़ी है। यह सेडान कार जिपट्रॉन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, बंपर तक इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) तथा ग्रिल और बूट लिड पर EV बैज भी दिया गया है। इसे IP67 26kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से पावर मिलता है। इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 73.75hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। एक बार चार्ज करने पर यह 306 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
टाटा नेक्सन EV: कीमत 14.79 लाख रुपये से शुरू
टाटा नेक्सन भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी है। कंपनी ने मई में ही इस गाड़ी का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है। इस कार का व्हीलबेस 2,498mm है और इसमें व्हील कवर्स भी लगे हुए हैं। यह रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वॉशर और डिफॉगर और पावर विंडोज के साथ आती है। EV मैक्स सिंगल चार्ज में 437 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। वहीं, टाटा नेक्सन EV एक बार चार्ज करने पर 315 किलोमीटर चलती है।
MG ZS EV: कीमत 21.99 लाख रुपये
MG मोटर इंडिया भारतीय बाजार में MG ZS EV की बिक्री करती है। यह कार 44.5kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होती है, जो 141hp की पावर और 353Nm का पीक टॉर्क बनाता है। साथ ही बैटरी 461 किलोमीटर की रेंज भी देती है और इसे 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह गाड़ी इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपहोल्स्ट्री, एक वायरलेस चार्जर और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले से लैस है।
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक: कीमत 23.99 लाख रुपये से शुरू
ऑटोमेकर हुंडई की इलेक्ट्रिक कार कोना भारतीय बाजार में उपलब्ध कंपनी की एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी इसके फेसलिफ्ट वेरिएंट पर भी काम कर रही है। कार में रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM और P-जीरो परफॉर्मेंस टायर्स के साथ 19-इंच फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें 39.2kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे 136PS इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाता है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स दिए गए हैं।
BYD e6: कीमत 29.15 लाख रुपये से शुरू
पिछले हफ्ते दुनिया की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी BYD भारतीय बाजार में अपनी BYD e6 इलेक्ट्रिक MPV को निजी खरीदारों के लिए लॉन्च कर दिया है। इस कार को पिछले साल ही भारतीय बाजार में उतारा गया था। हालांकि, तक इसे केवल कमर्शियल इस्तेमाल के लिए ही लाया गया था। यह कार इलेक्ट्रिक पावरट्रेन द्वारा संचालित की जाती है और एक बार चार्ज करने पर 415 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
वोल्वो XC40
इसी साल जून में स्वीडिश ऑटोमोबाइल कंपनी वोल्वो ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक SUV XC40 रिचार्ज को लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। वोल्वो की इस इलेक्ट्रिक SUV में 78kWh की बैटरी और 150kW के दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं। यह सेटअप 408bhp की पावर और 660Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह फुल चार्ज होने के बाद 418 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।