AIIMS के नाम बदलने की तैयारी; स्वतंत्रता सेनानियों, स्थानीय नायकों या स्मारकों से होगी पहचान
देश के सबसे बड़े चिकित्सा केंद्र अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के नाम जल्द ही बदल सकते हैं। केंद्र सरकार इसकी तैयारी कर रही है। देशभर में मौजूद AIIMS के नाम बदल कर इन्हें स्थानीय नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों, गुमनाम नायकों या फिर उस क्षेत्र के ऐतिहासिक स्मारकों का नाम दिया जा सकता है। मौजूदा समय भारत में राजधानी दिल्ली समेत कुल 23 AIIMS हैं। इन सभी के नामों को बदलने की तैयारी चल रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मांगे गए थे सुझाव
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी AIIMS को विशिष्ट नाम देने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें उन सभी AIIMS को शामिल किया गया है जो की पूरी तरह से या फिर आंशिक रूप से काम करने के साथ ही निर्माणाधीन हैं। मंत्रालय की ओर से AIIMS के नाम बदलने के लिए सुझाव मांगे गए थे। इस संबंध में AIIMS ने कुछ नामों की लिस्ट सौंप दी है।
सभी AIIMS के नाम बदले जाएंगे
सूची में मौजूद नामों पर विचार और मंथन करने के बाद केंद्र सरकार की ओर से अंतिम घोषणा की जा सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दिए गए प्रस्ताव में सभी AIIMS से अनुरोध किया गया था। इसमें कहा गया था कि वे अपने AIIMS के नाम के लिए स्थानीय नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों, गुमनाम नायकों या ऐतिहासिक स्मारकों में से तीन से चार नामों का सुझाव दें, ताकि उन पर विचार कर एक नाम को तय किया जा सके।
अभी शहरों के नामों से जाने जाते हैं AIIMS
अभी प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत स्थापित या स्थापित किए जा रहे विभिन्न AIIMS को उनके स्थान के सामान्य नामों से ही जाना जाता है, जैसे AIIMS दिल्ली, AIIMS भुवनेश्वर, AIIMS जोधपुर, AIIMS भोपाल आदि। अब सरकार चाहती है कि इन्हें सामान्य नाम की जगह देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों या फिर स्मारकों के नाम से पहचान मिले। सरकार का मानना है कि इस बदलाव के साथ ही AIIMS को एक नई पहचान मिल जाएगी।
AIIMS क्या है?
AIIMS यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, देश के सबसे अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेजों का ग्रुप है। AIIMS मेडिकल के क्षेत्र में शिक्षा के लिए जाने जाते हैं। इसके अंतर्गत 42 से भी अधिक मेडिकल कोर्सेज आते हैं। AIIMS को भारत में इलाज के लिए भी सबसे अच्छा संस्थान माना जाता है। इलाज के साथ ही AIIMS में मरीजों की देखभाल करने को लेकर नर्सों को ट्रेनिंग भी प्रदान की जाती है। AIIMS दिल्ली सबसे पुराना और प्रतिष्ठित AIIMS है।