
स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने विकसित की कारों के लिए नई सेल्फ ड्राइव तकनीक
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी नई तकनीक के इस्तेमाल और रिसर्च को बढ़ावा देती रहती है। हाल ही में कंपनी ने आंतरिक रूप से अपनी एक सेल्फ कार ड्राइविंग तकनीक का विकास किया है, जिसे पायलट टेक्नोलॉजी कहा गया है।
CEO लेई जून ने इस तकनीक पर पहली रिपोर्ट पेश करते हुए जाहिर किया कि कंपनी रिसर्च टीम के गठन और सेल्फ ड्राइविंग तकनीक के निर्माण के लिए लगभग 39 अरब रुपये के निवेश की योजना बना रही है।
जानकारी
कैसे काम करती है सेल्फ ड्राइव तकनीक?
कई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां ऑटोनॉमस या सेल्फ ड्राइविंग वाली गाड़ियां बनाने में लगी हैं। यह एक अत्याधुनिक तकनीक है जो किसी कार को मानवीय हस्तक्षेप के बिना चलने के काबिल बनाएगी।
यह तकनीक कार में लगे कई तरह के सेंसर और कैमरों की मदद से आसपास की सारी जानकारी हर मिलीसेकंड में कार में लगे एक आधुनिक कंप्यूटर तक पहुंचाती है। जिससे कार की गति नियंत्रित होती है।
यह कार ड्राइविंग को सुरक्षित बनाने का एक प्रयास है।
योजना
इस तकनीक के लिये क्या हैं शाओमी की तैयारियां?
शाओमी पायलट टेक्नोलॉजी तकनीक के पहले चरण के लिए 140 टेस्टिंग वाहनों का एक बेड़ा बनाने के लिए काम कर रही है।
इस ऑटो ड्राइविंग तकनीक के लिए कंपनी की रिसर्च और विकास टीम में दुनिया भर के 500 से अधिक विशेषज्ञ शामिल हैं।
इसके अलावा कंपनी ने सेल्फ ड्राइविंग से संबंधित तकनीक तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए कई तरह के अधिग्रहण और रणनीतिक निवेश भी किए हैं।
अपकमिंग फीचर्स
ऑटो पार्किंग सुविधा पर भी चल रहा शोध
फुल स्टैक पद्धति के इस्तेमाल से शाओमी की इस तकनीक को सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर पर पूरा नियंत्रण मिलता है
शाओमी "आरक्षित पार्किंग स्थान" या "ऑटो वैलेट पार्किंग" जैसी अत्याधुनिक तकनीक की बढ़ती मांग को देखकर इस क्षेत्र में भी रिसर्च कर रही है। जल्द ही इन्हें भी नई विकसित "पायलट टेक्नोलॉजी" में शामिल कर लिया जाएगा।
इनके अलावा कंपनी आगे और भी अत्याधुनिक सेवाओं जैसे कि स्वचालित रोबोटिक आर्म चार्जिंग को जोड़ने की योजना भी बना रही है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
चीन की यह कंपनी आज दुनियाभर में स्मार्टफोन, TV और अन्य कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए जानी जाती है।
साल 2010 में स्थापित हुई शाओमी आज दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में व्यापार कर रही है। यह स्मार्टफोन के बाजार की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आया थी कि शाओमाी अगस्त में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार भी पेश कर सकती है।