इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने को तैयार रॉयल एनफील्ड, जल्द पेश करेगी कुछ बेहतरीन बाइक्स
इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए ज्यादातर ऑटो कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश की तैयारी कर रही हैं। इसी बीच देश की दिग्गज रेट्रो बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। आने वाले समय में कंपनी कई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी मीटियोर 350, क्लासिक 350 और हंटर 350 सहित कई गाड़ियों को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लाने वाली है।
कब लॉन्च होगी ये बाइक्स?
आयशर मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ लाल ने हंटर 350 लॉन्च इवेंट में संकेत दिए हैं कि आने वाले वर्षों में रॉयल एनफील्ड की कई इलेक्ट्रिक बाइक्स बाजार में आ सकती हैं। बता दें कि हंटर 350 लॉन्च के वक्त रॉयल एनफील्ड EVs को लेकर भी चर्चा हुई थी और लाल ने इस बारे में बात करते हुए बताया था कि तीन से चार वर्षों में रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक वाहन का खुलासा किया जाएगा।
आयशर मोटर्स है रॉयल एनफील्ड की निर्माता कंपनी
बता दें कि रॉयल एनफील्ड भारत की सबसे पुरानी क्लासिक बाइक निर्माता है। इस कंपनी पर आयशर मोटर्स लिमिटेड (EML) का मालिकाना हक है। EML की शुरुआत 1948 में हुई थी और यह 74 सालों से कमर्शियल वाहन और बाइक्स बना रही है।
हाई परफॉरमेंस बैटरी पैक के साथ आएंगी इलेक्ट्रिक बाइक्स
इलेक्ट्रिक वाहन का सबसे जरूरी पार्ट उसकी बैटरी होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए रॉयल एनफील्ड अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स में हाई परफॉरमेंस वाली बैटरी दे सकती है। कंपनी इंजन वाले हिस्से में बड़े बैटरी पैक को लगा सकती है। इसके साथ ही बाइक के साइड पैनल में बाइक का नाम और EV बैजिंग को शामिल किया जा सकता है। वहीं, बाइक के व्हील रिम्स में काले और नीले रंग का विकल्प देखने को मिल सकता है।
पहली इलेक्ट्रिक बाइक हो सकती है मीटियोर 350
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की झलक देखने को मिली थी। इस बाइक को बेहतरीन लुक और डिजाइन दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी इलेक्ट्रिक बाइक के मॉडल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन खबरों के अनुसार, कंपनी सबसे पहले रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट ही लॉन्च करने की तैयारी में है।
भारतीय बाजार में ये मुख्य कंपनियां बेचती हैं इलेक्ट्रिक बाइक्स
रिवोल्ट मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री करती है। इसे सबसे अधिक पसंद किया जाता है। पिछले साल जब इसकी बुकिंग शुरू हुई थी, तब मात्र आधे घंटे में ही इसकी सारी यूनिट्स बुक हो गई थीं। हाल ही में स्टार्ट-अप कंपनी टॉर्क मोटर्स और इवीट्रिक मोटर्स ने भी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स को भारतीय बाजार में उतारा है। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प और BSA सहित कई कंपनियां भी इलेक्ट्रिक बाइक्स पर काम कर रही हैं।
फिलहाल तीन 650cc बाइक्स पर काम कर रही कंपनी
भारत में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए रॉयल एनफील्ड बाजार में कई नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि निर्माता के पास पाइपलाइन में कम से कम तीन 650cc मोटरसाइकिलें हैं, जिसमें मीटियोर 650, शॉटगन 650 और एक रोडस्टर 650 मोटरसाइकिल शामिल है। इन सभी मोटरसाइकिलों को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है और इन्हें अब जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।