
होंडा CB500X, कावासाकी वर्सेस 650 और सुजुकी V-स्ट्रॉम 650XT में से कौन सा विकल्प बेहतर?
क्या है खबर?
जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में CB500X बाइक लॉन्च की है। इसमें दमदार इंजन के साथ-साथ कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी की धांसू बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में उपलब्ध कावासाकी वर्सेस 650 और सुजुकी V-स्ट्रॉम 650XT से किया जा रहा है।
नई बाइक खरीदने के इच्छुक ग्राहक इन तीनों विकल्पों के बीच कंफ्यूज हो रहे हैं। उनके कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हमने यहां इनके सभी फीचर्स आदि बताए हैं।
डाइमेंशन्स
क्या है डाइमेंशन्स?
डाइमेंशन्स की बात करें तो होंडा CB500X की लम्बाई 2,156mm, चौड़ाई 828mm और ऊंचाई 1,412mm है। इसके अलावा इसका व्हीलबेस 1,443mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 181mm है।
वहीं, कावासाकी वर्सेस 650 की लम्बाई CB500X से थोड़ी ज्यादा 2,165mm, चौड़ाई 840mm और ऊंचाई कम 1,400mm है। साथ ही इसका व्हीलबेस भी उससे कम 1,415mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है।
सुजुकी V-स्ट्रॉम 650XT लम्बाई इन दोनों बाइक्स से ज्यादा 2,275mm, चौड़ाई 910mm और ऊंचाई 1,405mm, व्हीलबेस 1,560mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है।
वजन
कौन सी बाइक है ज्यादा भारी?
बता दें कि होंडा CB500X के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 17.7 लीटर है और इसका वजन 199 किलोग्राम है।
वहीं, यदि कावासाकी वर्सेस 650 को देखें तो इसमें इससे कई अधिक 21 लीटर ईंधन आ जाता है और यह इससे वजन में भी ज्यादा 218 किलोग्राम की है।
सुजुकी V-स्ट्रॉम 650XT में होंडा CB500X से ज्यादा और वर्सेस 650 से कम 20 लीटर ईँधन आता है इसका वजन 216 किलोग्राम है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस हैं बाइक्स
इन तीनों बाइक्स में लाइटिंग के लिए LED हेडलैंप्स, LED टेल लैंप्स और LED टर्न सिग्नल लैंप जैसे लाइटिंग फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा जहां एक तरफ होंडा CB500X और कावासाकी वर्सेस 650 में ट्यूबलेस एलॉय व्हील लगे हैं।
वहीं, सुजुकी V-स्ट्रॉम 650XT में ट्यूबलेस स्पोक व्हील लगाए गए हैं।
इसके साथ ही बता दें कि होंडा CB500X में डिजिटल और बाकी दोनों बाइक्स में डिजिटल और एनालॉग कंसोल लगे हैं।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए दिए गए ये फीचर्स
इन तीनों बाइक्स में राइडर की सुरक्षा के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं।
होंडा CB500X और कावासाकी वर्सेस 650 में बेहतर हैंडलिंग के लिए डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और सुजुकी V-स्ट्रॉम 650XT में सिंगल चैनल ABS दिया गया है।
साथ ही होंडा CB500X और कावासाकी वर्सेस 650 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और सुजुकी V-स्ट्रॉम 650XT में आगे वाले पहिये पर डुअल और पीछे सिंगल डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
इंजन्स
बाइक्स में लगे दमदार इंजन्स
डाइमेंशन्स और फीचर्स के अलावा इन बाइक्स के इंजन्स की बात करें तो होंडा CB500X में 471.03cc का इंजन दिया गया है,जो 8,500rpm पर 47.5bhp की पावर और 6,500rpm पर 43.2Nm का टॉर्क देने में सक्षम है।
कावासाकी वर्सेस 650 में दिया गया 649cc का इंजन 8,500rpm पर 66bhp की पावर के साथ 7,000rpm पर 61Nm का टॉर्क देता है।
वहीं, सुजुकी V-स्ट्रॉम 650XT का 645cc का इंजन 70bhp की अधिकतम पावर और 62Nm का टॉर्क देता है।
जानकारी
क्या है कीमतें?
होंडा CB500X की कीमत 6.87 लाख रुपये बै। कावासाकी वर्सेस 650 भारत में 6.94 लाख रुपये में उपलब्ध है। वहीं, सुजुकी स्ट्रॉम 650XT की कीमत इन दोनों से अधिक 8.85 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स शोरुम की हैं।