दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई होंडा CB500X
जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में अपनी एडवेंचर टूअरर बाइक CB500X को लॉन्च कर दिया है। इसे देशभर में कंपनी के बिग विंग डीलरशिप्स के जरिए बुक किया जा सकता है। शानदार लुक वाली इस नई बाइक को दो कलर ऑप्शन्स में उतारा गया है। इसका इंजन काफी शक्तिशाली है, जो अधिक पावर जनरेट करता है। होंडा CB500X को खरीदने के इच्छुक ग्राहक पहले नीचे से इसके बारे में विस्तार से जान लें।
बाइक को दिया गया स्पोर्टी लुक
होंडा ने अपनी नई बाइक CB500X को स्पोर्टी लुक दिया है। इसमें ढलान वाला ईंधन टैंक, सिंगल पीस सीट, एग्जॉस्ट और ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन लगाई गई है। इसके अलावा बाइक LED इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बेहतर लाइटिंग के लिए LED सेटअप जैसे फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही इसमें ब्लैक आउट एलॉय व्हील्स लगे हैं। कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन्स ग्रांड प्रिक्स रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटालिक में भारतीय बाजार में उतारा है।
सुरक्षा के लिए दिए गए कई फीचर्स
राइडर की सुरक्षा के लिए कंपनी ने इस बाइक में कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। होंडा CB500X में डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक जैसी सुविधा दी गई है। इसके अलावा बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की ओर एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ मोनो शॉक यूनिट भी लगाई गई है।
बाइक में दिया गया दमदार इंजन
होंडा CB500X में दिए गए इंजन की बात करें तो इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 471cc का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह 8,500rpm पर 47bhp की अधिकतम पावर और 6,500rpm पर 43.2Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि होंडा CB500X का इंजन असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ-साथ छह स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। इसकी सीट की लंबाई 830mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 181mm है।
क्या है कीमत?
होंडा CB500X को भारतीय बाजार में 6,87,386 रुपये में उतारा गया है। इसका मुकाबला कावासाकी वर्सेस 650, बेनेली TRK 502 और सुजुकी V-स्ट्रॉम 650 XT जैसे धांसू बाइक्स से किया जा रहा है।