लोग बेसब्री से कर रहे हैं जावा बाइक का इंतजार, इंटरनेट पर सर्वाधिक सर्च हुआ ब्रांड
भारत में जावा बाइक्स का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। पिछले साल कंपनी ने भारत में तीन मॉडल पेश किए थे। इनके नाम जावा, जावा 42 और जावा पेराक रखे गए हैं, जिनकी कीमतें क्रमशः Rs. 1.55 लाख, Rs. 1.64 लाख और Rs. 1.89 लाख (कीमतें एक्स शोरूम) हैं। इनमें से जावा और जावा 42 की डिलिवरी मार्च-अप्रैल तक शुरू हो सकती है। लोगों में जावा की इन बाइक को लेकर कमाल की उत्सुकता दिख रही है।
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया जावा ब्रांड
लोग जावा की इन बाइक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने इन बाइक की बुकिंग की है। इसके अलावा गूगल सर्च में इसकी बानगी दिखती है। गूगल पर 2018 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉप 3 दुपहिया वाहनों के ब्रांड में जावा पहले नंबर पर है। यानी जावा साल 2018 में सबसे ज्यादा सर्च किया गया मोटरसाइकिल ब्रांड है। बता दें, कंपनी इस साल जावा पेराक को भी बाजार में उतार सकती है।
दूसरे नंबर पर रहा अपाचे
गूगल पर सर्च होने के मामले में जावा के बाद TVS अपाचे रही। हाल ही में कंपनी ने अपाचे RR 310 लॉन्च की थी। इसमें 310cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो 34bhp का पावर और 27.3nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी ऑन रोड कीमत Rs. 2.37 लाख है। इसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है और यह 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 7.1 सेकंड का समय लेती है।
तीसरे नंबर पर सुजुकी इंट्रूडर
गूगल पर सर्च के मामले में सुजुकी का इंट्रूडर मॉडल तीसरे नंबर पर रहा। अपने डिजाइन और किफायती कीमत के कारण यह बाइक काफी लोकप्रिय हुई थी। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने इसका स्पेशल एडिशन लॉन्च किया था। नए स्पेशल एडिशन सुजुकी इंट्रूडर में नया मैट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ में कैंडी सैनोमा रेड एक्सेंट दिया गया है। इसमें 154.9cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रॉक इंजन दिया गया है। बाजार में इसका मुकाबला बजाज एवेंजर से है।