होंडा सिटी हैचबैक से उठा पर्दा, अगले साल देगी भारतीय बाजार में दस्तक
भारतीय बाजार में ग्राहकों के बीच होंडा की पसंदीदा कार होंडा सिटी के हैचबैक मॉडल के फीचर्स और डिजाइन से पर्दा उठ गया है। इसे थाईलैंड में पेश किया गया है और इसकी सबसे पहले सेल भी वहीं शुरु की जाएगी। भारतीय बाजार में साल 2021 की शुरुआत में इसे उतारा जा सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
इंटीरियर में होंगे कई बदलाव
होंडा सिटी हैचबैक को सेडान वाले प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है। इसके साथ ही कार के ज्यादातर बॉडी पैनल्स भी सेडान से ही लिए गए हैं। इसके अलावा इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए ब्लैक्ड आउट ग्रिल और डार्क क्रोम फिनिश दी गई है। होंडा सिटी हैचबैक में 16 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। कार का इंटीरियर लगभग सेडान जैसा ही है। इसके बावजूद उसमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
इंजन है काफी दमदार
न्यू जेनरेशन की सिटी सेडान की तरह होंडा सिटी हैचबैक में भी हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ एक चिकना ब्लैक आउट ग्रिल और दमदार बोनट दिया गया है। इसके साथ ही यह कार ब्लैक आउट बी पिलर्स और बॉडी कलर्ड ORVM से लैस है। इसमें 1.0 लीटर की VTEC टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 120bhp की पावर और 173nm का अधिकतम टॉर्क देती है। इंजन के साथ छह स्पीड मैनुअल और CTV गियरबॉक्स दिया है।
कई फीचर्स से लैस है केबिन
होंडा सिटी हैचबैक में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। केबिन में ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी है। सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इमरजेंसी सिग्नल सिस्टम, कॉर्नरिंग व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट के साथ बैलेंस कंट्रोल सिस्टम और पार्किंग कैमरा भी दिया गया है।
क्या है कीमत?
कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय बाजार में इसे 10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।