मार्च तक भारत आ सकती है 2021 कावासाकी निंजा ZX-10R, दिया जाएगा 999cc का दमदार इंजन
जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी कावासाकी ने पिछले साल अपनी आगामी बाइक 2021 निंजा ZX-10R को पेश किया था। अब आ रही खबरों के अनुसार कंपनी भारतीय बाजार में अपनी इस दमदार बाइक को मार्च तक लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। कई खूबियों वाली इस बाइक में ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाली TFT डिस्प्ले दी जाएगी। आइये, विस्तार से जानें।
207 किलोग्राम होगा वजन
2021 कावासाकी निंजा ZX-10R में ढलान वाला फ्यूल टैंक दिया जाएगा, जिसमें 17 लीटर ईँधन आ पाएगा। इसके साथ ही यह बाइक स्टेप अप स्प्लिट सीट, हेडलाइट क्लस्टर और एक उठे हुए विंडस्क्रीन से लैस होगी। इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाली 4.3 इंच की TFT डिस्प्ले, LED लाइटिंग सेटअप और हाई सेट फुटपेग लगे होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका वजन 207 किलोग्राम होगा।
कई सेफ्टी फीचर्स से होगी लैस
इस साल आने वाली कावासाकी की नई निंजा ZX-10R कॉर्नरिंग एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), क्रूज कंट्रोल, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डेम्पर से लैस होगी। इसके साथ ही राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपनी इस आगामी बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा भी देगी। इस बाइक में बैलेंस फ्री फ्रंट फोर्क्स (BFF) और पीछे की तरफ मोनो शॉक यूनिट लगे होंगे।
दिया जाएगा 998cc का दमदार इंजन
बाइक में आने वाले इंजन की बात करें तो कंपनी इस नई निंजा ZX-10R में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 998cc का दमदार इंजन देगी। यह इंजन बाइक को स्टार्ट होने के लिए 13,200rpm पर 200bhp की पावर के साथ 11,400rpm पर 114.9Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम होगी। इसके साथ ही इसका इंजन छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा। यह भारतीय ग्राहकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।
क्या होगी कीमत?
कावासकी 2021 निंजा ZX-10R की सटीक कीमत का पता तो इसकी लॉन्चिंग के समय ही लगेगा। हालांकि, अगर मीडिया रिपोर्ट्स और इसके फीचर्स को देखें तो इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से 1.5-2 लाख रुपये अधिक होगी। इसके मौजूदा वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये है।