Page Loader
इस महीने मारुति सुजुकी की कारों पर मिल रहा डिस्काउंट, जल्द उठाएं ऑफर्स का लाभ

इस महीने मारुति सुजुकी की कारों पर मिल रहा डिस्काउंट, जल्द उठाएं ऑफर्स का लाभ

Mar 09, 2021
10:00 am

क्या है खबर?

फरवरी में धमाकेदार बिक्री करने के बाद अब देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी मार्च में भी धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस महीने वह अपनी कई धांसू कारों पर कई ऑफर्स दे रही है, जिनमें ऑल्टो 800, S-प्रेसो और वैगन आर आदि शामिल हैं। मार्च अंक तक ये कारें खरीदने पर ग्राहकों को कैश डिस्काउंट के साथ-साथ अन्य बेनिफिट्स भी मिलेंगे। हालांकि, ये ऑफर्स केवल 31 मार्च तक मान्य हैं।

#1

मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Alto 80)

मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय कार ऑल्टो 800 के पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट्स पर लगभग 42,000 रुपये का बेनिफिट दे रही है। इसमें 15,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 5,000 रुपये का MSIL सपोर्ट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है। इसमें दिया गया 0.8 का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन 48bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 69Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसकी कीमत 2.99-4.48 लाख रुपये के बीच में है।

#2

मारुति सुजुकी S-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso)

मार्च में कंपनी की S-प्रेसो खरीदने पर भी ग्राहक अपने 52,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इसके तहत 20,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 5,000 रुपये का MSIL सपोर्ट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें दिया गया 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन 67bhp की पावर के साथ 90Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। भारतीय बाजार में यह 3.71 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है।

#3

मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R)

इसके अलावा अभी मारुति सुजुकी वैगन आर खरीदकर भी ग्राहकों को हजारों रुपये का फायदा हो सकता है। इस पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह दो इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसमें लगा 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर इंजन 67bhp की पावर के साथ 90Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका 1.2 लीटर का चार सिलेंडर इंजन 82bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इसकी शुरुआत कीमत 4.66 लाख रुपये है।

#4

मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio)

मारुति सुजुकी सेलेरियो पर कंपनी कुल 47,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे कर रही है, जिसमें 20,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस आदि शामिल हैं। हालांकि, एक्सचेंज बोनस केवल सात साल पुरानी कारों के लिए है। इसमें दिया गया 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन 68bhp की पावर के साथ 90Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी कीमत 4.53-5.78 लाख रुपये के बीच में है।

#5

मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire)

मार्च में कंपनी की लोकप्रिय कार डिजायर खरीदना ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि कंपनी इस पर 35,000 रुपये की छूट दे रही है। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन लगाया है, जो 90bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का अधिकमत टॉर्क देता है। यह इंजन पांच स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 5.94 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 8.90 लाख रुपये है।

#6

मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco)

ईको पर भी कंपनी 37,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसमें कंपनी ने 1.2 का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 73bhp की पावर और 98Nm का टॉर्क देता है। साथ ही यह पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसकी कीमत 3.97-5.18 लाख रुपये के बीच में है।

अन्य कारें

इन कारों पर भी मिल रहा डिस्काउंट

ऊपर बताई गई कारों के अलावा स्विफ्ट पर मार्च में कंपनी 37,000 रुपये तक की छूट है। इसकी शुरुआती कीमत 5.73 लाख रुपये है। इसके अलावा विटारा ब्रेजा पर 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है। इसके तहत 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 7.39 लाख रुपये है। मारुति सुजुकी के अलावा हुंडई, रेनो और होंडा भी अपनी कारों पर ऑफर्स दे रही हैं।