नवंबर में इन दोपहिया वाहन कंपनियों का चला जादू, 25 प्रतिशत तक बढ़ी बिक्री
पिछले महीने ऑटो सेक्टर में काफी तेजी देखने को मिली है। कारों के साथ-साथ दोपहिया वाहनों की भी काफी बिक्री हुई है। कई दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी बिक्री में नवंबर में बढ़त दर्ज की है। यामाहा से लेकर होंडा तक कई कंपनियों ने बंपर बिक्री की है। इन कंपनियों ने हाल ही में नवंबर में हुई बिक्री से संबंधित डाटा जारी किया है। आइए जानें कि किस कंपनी ने बेची कितनी यूनिट्स और बिक्री में हुआ कितना इजाफा।
यामाहा ने बेची कितनी यूनिट्स?
यामाहा की ओर से जारी डाटा के अनुसार नवंबर में कंपनी ने बिक्री में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। पिछले महीने कंपनी ने कुल 53,208 यूनिट्स दोपहिया वाहन बेचे थे। वहीं, साल 2019 में नवंबर माह में कंपनी ने महज 39,406 यूनिट्स बेची थी। इसे देखकर कहा जा सकता है कि कंपनी ने इस साल काफी अच्छी बिक्री की है। लॉकडाउन हटने के बाद यामाहा कि बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
रॉयल एनफील्ड ने भी बिक्री में किया इजाफा
रॉयल एनफील्ड द्वारा जारी डाटा के अनुसार पिछले साल और इस साल नवंबर में हुई बिक्री में अधिक अंतर नहीं है। कंपनी के अनुसार पिछले महीने इसकी 59,084 यूनिट्स बिकी और पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 58,292 यूनिट्स बेची थी। हालांकि, बिक्री में ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन इसके बावजूद इस साल कंपनी ने बिक्री में इजाफा किया है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने पिछली माह निर्यात में 112 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।
होंडा ने बिक्री में हासिल की काफी बढ़त
भारतीय बाजार में होंडा के दोपहिया वाहनों को काफी पसंद किया जाता है। यही कारण है कि बीते महीने इसने 4,33,206 यूनिट्स बेची हैं। वहीं, साल 2019 में इसी महीने में कंपनी ने 3,96,999 यूनिट्स बेची थी। इस डाटा को देखकर हम कह सकते हैं कि इस साल कंपनी ने बिक्री में अच्छी बढ़त हासिल की है। बता दें कि कंपनी की बिक्री लगातार पिछले चार महीनों से बढ़ रही है।
TVS ने बिक्री में की 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी
TVS ने बीते महीने बिक्री में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। कंपनी की ओर से जारी किए गए डाटा के अनुसार कंपनी ने नवंबर में 3,11,519 यूनिट्स बेची। अगर पिछले साल की बात करें तो नवंबर 2019 में TVS ने कुल 2,49,350 यूनिट्स बेची थी। इसके साथ ही बता दें कि कंपनी ने इस साल नवंबर में कुल 74,074 यूनिट्स का निर्यात भी किया, जो कि पिछले साल इसी माह में निर्यात हुई 74,060 यूनिट्स से अधिक है।
हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में भी हुआ इजाफा
हीरो मोटोकॉर्प ने बीते महीने अपनी बिक्री में 14.4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। कंपनी ने इस साल नवंबर में कुल 5,91,091 लाख यनिट्स बेची, जिसमें 5,41,437 बाइक्स और 49,654 स्कूटर्स शामिल है। वहीं, पिछले साल नवंबर के माह में कंपनी ने 5,16,755 यूनिट्स बेची थी। घरेलू बाजार के साथ-साथ हीरो मोटोकॉर्प ने निर्यात में बढ़त हासिल की है। लॉकडाउन खुलने के बाद नवंबर पहला ऐसा महीना है, जिसमें बिक्री में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।