दिसंबर में पूरा करें नई कार खरीदने का सपना, टाटा दे रही कई आकर्षक ऑफर्स
साल 2020 खत्म होने वाला है और साल के अंत में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी लोकप्रिय कारों पर डिस्काउंट के साथ-साथ अन्य कई ऑफर्स दे रही हैं। होंडा के अलावा ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स भी अपनी कुछ लोकप्रिय कारों पर कई ऑफर्स दे रही है। इसके तहत कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। बता दें कि ये ऑफर्स दिसंबर में टाटा की टियागो, टिगोर और नेक्सन आदि कारें को खरीदने पर ही लागू होंगे।
टाटा टियागो (Tata Tiago)
टाटा टियागो पर कुल 25,000 रुपये का डिस्काउंट है, जिसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है। इसमें हैलोजन हेडलाइट्स और डिजाइनर एलॉय व्हील दिए गए हैं। केबिन में पांच सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और दो एयरबैग्स लगाए गए हैं। टियागो में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 86bhp की पॉवर और 113nm का टॉर्क देता है। इसकी कीमत 4.70 लाख रुपये से शुरू है।
टाटा टिगोर (Tata Tigor)
टाटा टिगोर पर कैश डिस्काउंट के साथ-साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप और डिजाइनर एलॉय व्हील लगाए गए हैं। केबिन में सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और दो एयरबैग्स के साथ पांच सीटें दी गई हैं। इसमें BS6 कंप्लायंट 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 84.5bhp की पॉवर और 113nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये है।
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
टाटा नेक्सन के डीजल वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है। इसमें LED DRLs और डिजाइनर व्हील के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसमें पांच सीटों के साथ-साथ सनरूफ, सात इंच का इंफोटेनमेंट पैनल और एयरबैग हैं। इसका 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 118bhp की पॉवर और 170nm का टॉर्क और 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन 108.5bhp की पॉवर और 260nm का टॉर्क देता है। इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू है।
टाटा हैरियर (Tata Harrier)
कंपनी अपनी लोकप्रिय SUV हैरियर पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस SUV में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, सनरूफ और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल के साथ पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। इसमें 168bhp की पॉवर और 350nm का टॉर्क देने वाला BS6 कंप्लायंट 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है। बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 13.84 लाख रुपये है।
होंडा की भी कारों पर मिल रहा डिस्काउंट
सिर्फ टाटा ही नहीं बल्कि होंडा भी अपनी चुनिंदा कारों पर दिसंबर में डिस्काउंट के साथ-साथ अन्य ऑफर्स दे रही है। ऑफर्स के तहत ग्राहक कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ अन्य वेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। बता दें कि कंपनी सिटी जैज, WR-V और सिविक पर ये ऑफर्स दे रही है। अभी इनमें से कोई भा कार खरीदने पर ग्राहकों को 2.5 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है।