
सामने आई ओला के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीर, देखें लुक और फीचर्स
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीर साझा कर उससे पर्दा उठा दिया है।
सामने आई तस्वीर के अनुसार कंपनी के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन लगभग इटर्गो ऐपस्कूटर जैसा ही है।
तस्वीर जारी होने पर लुक और डिजाइन के साथ-साथ इसके फीचर्स और रेंज के बारे में भी काफी कुछ पता चला गया है।
हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
इसके बारे में विस्तार से नीचे जानें।
डिजाइन
कैसा है स्कूटर का लुक?
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को शानदार डिजाइन दिया गया है। इसमें इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट सिंगल पीस सीट के साथ पिलियन ग्रैब रेल और एक 'स्माइली फेस' वाली हेडलाइट लगी है।
इसके साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस है। इसमें लाइटिंग के लिए LED सेटअप और मल्टी स्पोक पहिये लगाए गए हैं।
ग्राहकों की सुविधा के लिए इसमें 50 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज कंपार्टमेंट दिया गया है। इसका वजन लगभग 74 किलोग्राम है।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए दिए गए ये फीचर्स
कंपनी ने इसे डिजाइन करते समय राइडर की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है। सुरक्षा के लिए इसमें कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
इसके अलावा कंपनी के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ होरिजेंटल माउंटेड शॉक अवशोबर्स लगाए गए हैं।
रेंज
क्या है रेंज?
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में दमदार बैटरी लगाई गई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 240 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
यह स्कूटर 3.9 सेकंड में 0-45 किलोमीटर की घंटा की रफ्तार पकड़ लेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018 में नीदरलैंड की इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी इटर्गो के लोकप्रिय ऐपस्कूटर की रेंज भी इसके समान ही है। वह भी फुल चार्ज में 240 किलोमीटर चलता है।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग डेट की तरह कीमत को लेकर भी कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि, खबरों के अनुसार इसकी अनुमानित कीमत 1.25 लाख रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला बजाज चेतक और एथर 450X स्कूटर्स से माना जा रहा है।
इटर्गो
पिछले साल कंपनी ने किया इटर्गो का किया अधिग्रहण
ओला ने मई, 2020 में एमस्टर्डम की इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी इटर्गो BV का अधिग्रहण किया था ताकि उसे भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारने में मदद मिले।
इस कारण कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर इटर्गो के लोकप्रिय ऐपस्कूटर पर आधारित है।
जैसा कि हमने बताया कि इसकी रेंज और डिजाइन ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के समान है।
वहीं, इसकी बैटरी को चार्ज होने में 2.3 घंटा लगता है। इसमें 6kW की बैटरी लगी है। इसकी कीमत लगभग 2.96 लाख रुपये है।
जानकारी
ओला ने शुरू किया स्कूटर कारखाने का निर्माण
ओला इलेक्ट्रिक ने दुनिया के सबसे बड़े स्कूटर कारखाने का निर्माण करना शुरू कर दिया है।
कंपनी का कारखाना तमिलनाडु राज्य में कृष्णागिरि में 500 एकड़ में बनाया जा रहा है।
इससे न सिर्फ भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग को पूरी होगी यह ओला इलेक्ट्रिक के लिए निर्यात हब के रूप में भी काम करेगा।
इससे कंपनी यूरोप, एशिया और लैटिन अमेरिका जैसे बाजारों में इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्यात करेगी।
इसमें प्रति वर्ष एक करोड़ यूनिट्स बनाई जाएंगी।