भारत में लॉन्च हुई 2021 कावासाकी निंजा 300, कीमत है तीन लाख रुपये से अधिक
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी लोकप्रिय बाइक निंजा 300 का 2021 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी ने तीन नए कलर ऑप्शन्स में उतारा है। नया मॉडल इसके पुराने मॉडल BS4 निंजा 300 से 20,000 रुपये महंगा है, जिसे साल 2019 में दिसंबर माह में बंद कर दिया गया था। अब इसके नए मॉडल को BS6 कंप्लांयट इंजन के साथ उतारा गया है। इसके बारे में विस्तार से नीचे पढ़ें।
शानदार लुक में लॉन्च हुई बाइक
2021 कावासाकी निंजा 300 को बेहद शानदार लुक में पेश किया गया है, जिसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप अप सीट, फेयरिंग इंटीग्रेटेड एयर इनलेट्स, शानदार एग्जॉस्ट और उठा हुआ विंडस्क्रीन लगा है। इसके अलावा कंपनी की इस नई बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलैंप, LED टेललाइट और 17 इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। यह तीन कलर ऑप्शन्स लाइम ग्रीन, एबोनी और कैंडी लाइम ग्रीन ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
दोनों पहियों पर दिए गए डिस्क ब्रेक
राइडर को सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखने के लिए कंपनी ने अपनी 2021 कावासाकी निंजा 300 में कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। बता दें कि इसमें सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ-साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इतना ही नहीं, बाइक में आगे की तरफ 37mm के टेलिस्कोपिक फोर्क्स के अलावा पीछे की तरफ मोनो शॉक यूनिट लगाई गई है।
बाइक में दिया गया दमदार इंजन
डिजाइन और फीचर्स के अलावा अगर इसमें दिए गए इंजन की बात करें तो 2021 कावासाकी निंजा 300 BS6 मानकों को पूरा करने वाला 296cc के पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस है। यह इंजन असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ छह स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। साथ ही यह दमदार इंजन 11,000rpm पर 38.4hp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 10,000rpm पर 27Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
क्या है कीमत?
कावासाकी की इस बाइक का मुकाबला TVS अपाचे RR 310, BMW G 310 GS और KTM RC 390 से हो रहा है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 3.18 लाख रुपये (एक्स शोरुम) है। इसके अलावा इस साल कंपनी भारत में अपनी कई बाइक्स लॉन्च करने वाली है, जिसमें निंजा ZX-10RR, निंजा ZX 10R, कावासाकी W175 और कावासाकी निंजा H2 आदि शामिल हैं। इन्हें इस साल अप्रैल से दिसंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है।