
कावासाकी भारत में जल्द लॉन्च करेगी दो नई बाइक्स, टीजर फोटो जारी कर दी जानकारी
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी भारत में जल्द ही अपनी दो नई बाइक्स लॉन्च करने वाली है।
हाल ही में कंपनी ने एक टीजर फोटो जारी की है, जो भारतीय बाजार में जल्द ही कंपनी की दो नई बाइक्स आने की ओर इशारा कर रही है।
खबरों के अनुसार इनमें से एक कावासाकी निंजा 300 का BS6 कंप्लायंट इंजन वेरिएंट हो सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी इनकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये टीजर फोटो
We are ready to give you reasons to celebrate 2021!!!
— IndiaKawasaki (@india_kawasaki) February 20, 2021
.
Are you ready??
.
Stay tuned.!!
.
Guess your favorite Kawasaki and let us know in the comment section below..!!
.#kawasakiindia #Kawasaki #indiakawasaki #Ninja #Versys #vulcan #W #Z #kxklx #staytuned pic.twitter.com/rXrhdYDPQG
लुक
कैसा होगा 2021 कावासाकी निंजा 300 का लुक?
2021 कावासाकी निंजा 300 को बेहद शानदार लुक दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इसमें एक मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट स्टाइल सीट्स, फेयरिंग इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स, एक एग्जॉस्ट के साथ-साथ एक उठा हुआ विंडस्क्रीन लगाया जाएगा, जो इसे अधिक आकर्षक बनाएगा।
इसके अलावा बाइक एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक हैलोजन हेडलाइट, LED टेललैंप और एलॉय व्हील से लैस होगी।
इसमें 17 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाएगा और इसका वजन 179 किलोग्राम होगा।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए मिलेंगे ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कंपनी अपनी इस अपकमिंग बाइक 2021 कावासाकी निंजा 300 को ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर फिसलने से बचने के लिए सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ उतारेगी।
साथ ही इसके आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे।
इतना ही नहीं, बाइक में आगे की तरफ 37mm के टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ पांच वे एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ गैस चार्ज्ड शॉक अवशोबर्स लगे होंगे।
इंजन
बाइक में मिलेगा दमदार इंजन
2021 कावासाकी निंजा 300 में दिए जाने वाले इंजन की बात करें तो इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 296cc का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया जाएगा।
इंजन छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा। यह कितनी पावर और कितना टॉर्क देगा, इसकी जानकारी अभी नहीं है।
बता दें कि मौजूदा वेरिएंट में उपलब्ध BS4 कंप्लायंट इंजन 38.9bhp की अधिकतम पावर और 27Nm का अधकितम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
लॉन्चिंग तारीख की तरह ही अभी इसकी कीमत के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। कीमत का पता लॉन्चिंग इवेंट के दौरान ही चलेगा। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे 2.50 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।