होंडा की कारों पर 2.5 लाख रुपये तक की छूट, सीमित समय के लिए है ऑफर
क्या है खबर?
लोगों के लिए इस साल के अंत को यादगार बनाने के लिए होंडा अपनी कई कारों पर शानदार ऑफर्स दे रही है।
कंपनी की चुनिंदा कारों सिटी, जैज, WR-V और सिविक पर डिस्काउंट मिल रहा है।
ऑफर के तहत कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस आदि दिया जा रहा है।
हालांकि, ये ऑफर्स केवल दिसंबर के लिए मान्य हैं। दिसंबर अंत तक इनमें से कोई भी कार खरीदने पर ग्राहक इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।
#1
होंडा सिटी (Honda City)
होंडा सिटी को अभी खरीदने पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
इसमें DRLs के साथ क्रोम कवर ग्रिल और LED हेडलाइट्स लगाई गई हैं।
इसका केबिन इलेक्ट्रिक सन रूफ और आठ इंच के इंफोटेनमेंट कंसोल के साथ पांच सीटों से लैस है।
यह दो BS6 कंप्लायंट इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसका 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 121bhp की पावर और 1.5 लीटर का डीजल इंजन 100bhp की पावर देता है।
इसकी कीमत 10.89 लाख रुपये है।
#2
होंडा जैज (Honda Jazz)
होंडा जैज पर 25,000 का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
इसमें LED लाइटिंग सेटअप, एलॉय व्हील और केबिन में पांच सीटों के साथ सन रूफ दी गई है।
इसमें सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और ड्यूल एयरबैग्स लगे हैं।
जैज में भी BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 90bhp की पावर और 110nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसकी शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये है।
#3
होंडा WR-V (Honda WR-V)
होंडा WR-V पर कुल मिलाकर 40,000 रुपये का बेनिफिट मिल रहा है।
इस कार में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और इंडिकेटर माउंटेड ORVM दिया गया है।
इसमें इलेक्ट्रिक सन रूफ, सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स की सुविधा मिलती है।
इसका BS6 कंप्लायंट 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 89bhp की पावर और 110nm का टॉर्क और 1.5 लीटर का डीजल 99bhp की पॉवर और 200nm का टॉर्क देता है।
इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू है।
#4
होंडा सिविक (Honda Civic)
होंडा सिविक पर 2.50 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
इसमें LED हेडलाइट्स, सात इंच का इंफोटेनमेंट कंसोल और छह एयरबैग्स दिए गए हैं।
इसका BS6 मानकों को पूरा करना वाला 1.6 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 120bhp की पावर और 300nm का टॉर्क देता है।
वहीं 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन 139bhp की पॉवर और 174nm का टॉर्क देता है।
बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 17.93 लाख रुपये है।