अब नहीं बिकेगी 'धूम' वाली बाइक 'हायाबुसा', इस वजह से बंद होगा प्रोडक्शन
रफ्तार के शौकीनों के लिए एक बुरी खबर है। बाइक बनाने वाली कंपनी सुजुकी अपनी स्पोर्ट्स बाइक 'सुजुकी हायाबुसा' का प्रोडक्शन बंद कर रही है। कंपनी ने बताया कि अब हायाबुसा का प्रोडक्शन नहीं किया जाएगा। अगले साल से यूरोप में हायाबुसा बेचना गैर-कानूनी होने जा रहा है। दरअसल, यह बाइक यूरो4 उत्सर्जन मानक और दूसरे सुरक्षा मानकों पर फिट नहीं बैठती है। इसलिए यूरोप की सड़कों पर इसे चलाने की अनुमति नहीं होगी।
इस वजह से कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन
यूरोप में जनवरी, 2016 से यूरो4 उत्सर्जन मानक लागू हैं। सुजुकी को इन मानकों पर खरा नहीं उतरने वाले मॉडल बेचने के लिए दो साल का समय दिया गया था। अब दो साल पूरे होने के बाद यूरोप में यह बाइक नहीं बेची जाएगी। हालांकि, अगले साल तक अमेरिका में हायाबुसा की बिक्री जारी रहेगी, लेकिन जापान में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया है। यूरोप में 31 दिसंबर, 2018 के बाद हायाबुसा की बिक्री नहीं होगी।
भारत में 2020 तक बिकेगी हायाबुसा
भारत में इस बाइक को आयात कर बेचा जाता है। यहां इस बाइक की बिक्री 2020 तक जारी रहेगी। यह भारत में अपनी क्लास में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक है। इसकी कीमत Rs. 13.65 लाख से शुरू होती है।
20 साल से नहीं बदला है डिजाइन
सुजुकी हायाबुसा को अक्टूबर, 1998 में लॉन्च किया गया था। यह पहली प्रोडक्शन बाइक थी, जिसने 200 मील (354 किमी) प्रति घंटे की स्पीड को पार किया था। इसमें दिए गए एयरोडायनैमिक डिजाइन को लॉन्चिंग के बाद से लेकर अब तक नहीं बदला गया है। इंजन की बात करें तो हायाबुसा में 1340cc लिक्विड कूल्ड 4 सिलेंडर इंजन लगा है जो 197bhp की पावर और 155Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक में हैं कई खास फीचर
हायाबुसा में सुजुकी ड्राइव मोड सेलेक्टर है जो राइडर को रोड के हिसाब से इंजन कंट्रोल चुनने का विकल्प देता है। इसके अलावा इसमें डुअल-चैनल ABS लगा हुआ है। इस बाइक का कुल वजन 266 किलोग्राम है और इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 21 लीटर है। तीन कलर ऑप्शन में मौजूद इस बाइक में इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, स्पीडोमीटर, फ्यूल मीटर और कूलैंट टेंपरेचर दिया गया है। इसमें लगे LCD डिस्प्ले में गियर पोजीशन, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर लगा है।