
मारुति सुजुकी इन कारों पर दे रही भारी डिस्काउंट, सीमित समय के लिए है ऑफर
क्या है खबर?
अपनी बिक्री में इजाफा करने के लिए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी कई लोकप्रिय कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है।
कंपनी कुछ चुनिंदा मॉडल्स जैसे सेलेरियो, इग्निस, एस प्रेसो और डिजायर आदि के लिए यह ऑफर दे रही है।
एरिना और नेक्सा दोनों आउटलेट्स पर कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
बता दें कि यह ऑफर सिर्फ इस महीने के अंत तक के लिए हैं।
#1
मारुति एस प्रेसो
मारुति सुजुकी एस प्रेसो पर 10,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
इस मिनी SUV के केबिन में पांच सीटें दी गई हैं। इसके केबिन में सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और डुअल फ्रंट एयरबैग्स भी दिए गए हैं।
इसमें BS6 कंप्लेंट 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है, जो 67hp की पॉवर और 90Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।
इसकी शुरूआती कीमत 3.7 लाख रुपये है।
#2
मारुति सुजुकी सेलेरियो
मारुति सुजुकी सेलेरियो 25,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपे एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।
इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप और 14 इंच के व्हील्स लगे हुए हैं।
हैचबैक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्विन एयरबैग्स हैं। इसके केबिन में भी पांच सीटें हैं।
इसमें BS6 कंप्लेंट 998cc का थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68hp की पॉवर और 90Nm का टॉर्क देता है।
इसकी शुरूआती कीमत 4.41 लाख रुपये है।
#3
मारुति सुजुकी इग्निस
मारुति सुजुकी इग्निस पर भी 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
इसमें एलॉय व्हील और एडजस्टेबल हैडलैंप्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसके केबिन में सात इंच का स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और ट्विन एयरबैग्स भी दिए गए हैं।
इसमें BS6 कंप्लेंट 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 82hp की पॉवर और 113Nm टॉर्क बनाता है।
इसकी शुरूआती कीमत 4.89 रुपये है।
#4
मारुति सुजुकी डिजायर
कंपनी सुजुकी डिजायर पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।
डिजायर में LED हेडलाइट्स और स्पोर्टी एलॉय व्हील लगे हैं।
साथ ही अंदर पांच सीटें, सात इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट कंसोल और दो एयरबैग्स दिए गए हैं।
इसमें 90hp की पॉवर और 113Nm का टॉर्क उत्पन्न करने वाला BS6 कंप्लेंट 1.2 लीटर का K12C डुअलजेट पेट्रोल इंजन है। इसकी शुरूआती कीमत 5.89 लाख रुपये है।