बढ़ने वाले हैं मर्सिडीज की गाड़ियों के दाम, जानें किस दिन से लागू होंगी नई कीमतें
क्या है खबर?
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने घोषणा की है कि उसके सभी मॉडल 3 प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे। नई कीमतों को 1 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा।
कंपनी के मुताबिक, बढ़ती इनपुट लागत की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। इससे कंपनी की कारों की कीमतें अगले महीने से 50,000 रुपये से पांच लाख रुपये तक बढ़ जाएंगी।
मौजूदा समय में मर्सिडीज की A-क्लास, GLA, GLE 400, GLE 400d और E-क्लास जैसे मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
बयान
लॉजिस्टिक लागत के साथ इनपुट लागतों में भी हुई है बढ़ोतरी
मर्सिडीज-बेंज ने एक बयान में कहा कि लॉजिस्टिक लागत में वृद्धि के अलावा इनपुट लागत में लगातार हो रही वृद्धि कंपनी की कुल लागत पर महत्वपूर्ण दबाव डाल रही है।
उन्होंने कहा, "बढ़ती इनपुट लागत से कंपनी की वर्किंग कॉस्ट में भी जबरदस्त वृद्धि हुई है, जिससे कंपनी को एक स्थायी और मजबूत रूप से व्यवसाय चलाने में वाहनों के पूरे मॉडल रेंज के एक्स-शोरूम कीमतों में बदलाव करना पड़ रहा है।
इजाफा
इस साल की है दूसरी बढ़ोतरी
मर्सिडीज-बेंज इंडिया की यह इस साल की दूसरी बढ़ोतरी है।
इससे पहले कंपनी ने जनवरी में अपने पूरे मॉडल रेंज पर 3 प्रतिशत कीमत बढ़ोतरी की घोषणा की थी।
कंपनी ने उस समय भी इसका जिम्मेदार इनपुट लागत में हुई बढ़ोतरी को ठहराया था और नई कीमतें 1 जनवरी से लागू की गई थी।
इस तरह महज तीन महीनों में दो बार कीमत वृद्धि भारतीय बाजार में मर्सिडीज की मांग पर असर डाल सकती है।
नई कीमत
क्या होगी गाड़ियों की नई कीमत?
1 अप्रैल से A 200 लिमोसिन की कीमत 42 लाख रुपये से शुरू होगी।
वहीं, GLA 200 की कीमत 45 लाख रुपये से, GLC 200 62 लाख रुपये, GLE 300 d 4M 86 लाख रुपये, GLS 400d 4M की कीमत 1.16 करोड़ रुपये और LWB E-क्लास 200 कार 71 लाख रुपये से शुरू होगी।
दूसरी तरफ S-क्लास 350 D, AMG E63 S 4मैटिक (CBU) और AMG- GT 63 S 4 डोर कूपे (CBU) के दाम भी बढ़े हैं।
जानकारी
ऑडी भी बढ़ा रही है दाम
लग्जरी सेगमेंट में मर्सिडीज के अलावा ऑडी भी अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा चुकी है।
ऑडी इंडिया ने घोषणा की है कि उसके सभी मॉडल 1 अप्रैल से 3 प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों के मुताबिक कंपनी स्थायी व्यापार मॉडल को चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसलिए बढ़ती इनपुट लागत और बदलती विदेशी मुद्रा दरों के कारण ऑडी को अपने मॉडल रेंज में 3 प्रतिशत तक कीमत बढ़ोतरी करने की आवश्यकता है।