अब मिनटों में फुल चार्ज होंगे स्कूटर, इजरायली कंपनी के साथ नई तकनीक तैयार करेगी ओला
क्या है खबर?
अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए ओला इलेक्ट्रिक फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम कर रही है। इसके लिए कंपनी ने इजरायली कंपनी स्टोरडॉट से हाथ मिलाया है।
इस तकनीक की मदद से आप मात्र पांच मिनट में अपने स्कूटर को फुल चार्ज कर सकेंगे। हाल ही में ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी।
आइए जानते हैं इस बारे में क्या कुछ पता चला है।
चार्जिंग
महज पांच मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी बैटरी
इस साझेदारी की मदद से कंपनी के पास खास एक्सट्रीम फास्ट चार्जिंग (XMC) तकनीक की पहुंच हासिल हो सकेगी और इसकी मदद से ओला स्कूटर की बैटरी मात्र पांच मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकेगी।
इस साझेदारी की मदद से ओला के पास इस खास तकनीक की मदद से जल्दी चार्ज होने वाली बैटरी बनाने का विशेष अधिकार होगा। ग्राहकों को इससे सबसे अधिक लाभ होगा और वे स्कूटर को फटाफट चार्ज कर सकेंगे।
बयान
अपने बयान में कंपनी ने कही यह बात
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने बयान में कहा स्टोरडॉट में निवेश कंपनी की रणनीतिक निवेशों में पहला कदम है। इससे एडवांस सेल केमिकल साइंस और स्कूटरों के निर्माण के साथ-साथ अन्य बैटरी टेक और मूल रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) बढ़ाने में मदद मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्टोरडॉट इजराइल की सेल टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो XFC तकनीक वाली बैटरी बनाने में काफी आगे है।
जानकारी
गीगाफैक्ट्री स्थापित कर रही है ओला
ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग को पूरा करने के लिए देश में मैन्युफैक्चरिंग सेल के लिए एक गीगाफैक्ट्री स्थापित करने की योजना बना रही है।
इस बारे में बात करते हुए भाविश अग्रवाल ने कहा, "हम इस क्षेत्र में काम करने वाली वैश्विक कंपनियों से साझेदारी कर रहे हैं। स्टोरडॉट से साझेदारी उपभोक्ताओं को बेहतर रेंज और चार्जिंग स्पीड परफॉरमेंस की पेशकश करेगा। दोनों कंपनियां प्रदूषण कम करने और पर्यावरण बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
न्यूजबाइट्स प्लस
अपने स्कूटरों के दाम बढ़ाएगी ओला
कुछ दिन पहले ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की थी कि वह अप्रैल में S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को मूव-OS 2.0 से अपडेट करेगी। अपडेट के बाद स्कूटर में कई सुधार देखने को मिलेंगे, जिसमें क्रूज कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं।
साथ ही कंपनी ने स्कूटर की कीमतों को भी बढ़ाने वाली है। ये बढ़ोतरी स्कूटर की अगली खरीद विंडो खुलने पर लागू होगी। बता दें कि कंपनी मूल्य वृद्धि की जानकारी जल्द ही साझा करेगी।