जल्द खरीद लें ऑडी की कारें, इस दिन से बढ़ जाएंगी कीमतें
ऑडी इंडिया ने घोषणा की है कि उसके सभी मॉडल तीन प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे। नई कीमतों को नए वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, बढ़ती इनपुट लागत की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। ऑडी इंडिया की मौजूदा उत्पाद लाइनअप में A4, A6, Q2 और Q7 फेसलिफ्ट, S5 स्पोर्टबैक, RS 5 स्पोर्टबैक, RS 7 स्पोर्टबैक और RS Q8 जैसे मॉडल्स शामिल हैं।
कंपनी ने कही यह बात
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "हम एक स्थायी व्यापार मॉडल को चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बढ़ती इनपुट लागत और बदलती विदेशी मुद्रा दरों के कारण हमें अपने मॉडल रेंज में तीन प्रतिशत तक कीमत बढ़ोतरी करने की आवश्यकता है।"
इस साल की है दूसरी बढ़ोतरी
ऑडी इंडिया की यह इस साल की दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले कंपनी ने जनवरी में अपने पूरे मॉडल रेंज पर 3 प्रतिशत कीमत बढ़ोतरी की घोषणा की थी। कंपनी ने उस समय भी इसका जिम्मेदार इनपुट लागत में हुई बढ़ोतरी को ठहराया था और नई कीमतें 1 जनवरी से लागू की गई थी। इस तरह महज तीन महीनों में दो बार कीमत वृद्धि भारतीय बाजार में ऑडी की मांग पर असर डाल सकती है।
पिछले साल ऑडी को हुआ था दोगुना मुनाफा
ऑडी ने पिछले साल नौ नए उत्पाद लॉन्च किए थे, जिनमें पांच इलेक्ट्रिक कारें भी थीं। इस तरह भारत में ऑडी के ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक, ई-ट्रॉन GT और RS ई-ट्रॉन GT विकल्प बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। नए मॉडलों के आने से ऑडी ने पिछले साल दोगुना मुनाफा कमाया। ऑडी ने कुल 3,293 यूनिट्स की बिक्री की, जो 2020 में 1,639 यूनिट्स थी और अब ऑडी ने अपने पोर्टफोलियो में कई नए मॉडल को जोड़ने का निर्णय लिया है।
हाल में सामने आई हैं ऑडी की नई गाड़ियां
बीते महीने ऑडी ने अपनी A8 और S8 सेडान के 2022 वेरिएंट को पेश किया है, जिन्हें आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। दोनों कारों में चार-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कट्रोल सहित कई तकनीकी-आधारित सुविधाओं के साथ कॉस्मेटिक अपडेट और शानदार केबिन दिए गए हैं। इसके अलावा ऑडी A8 में 3.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया गया है, जबकि S8 में 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है।