नवंबर में कैसी रही टाटा मोटर्स और महिंद्रा की बिक्री? जानें किसने मारी बाजी
भारत की दो दिग्गज ऑटोमेकर कंपनियां टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नवंबर महीने की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। दोनों ही कंपनियों ने सालाना आधार पर नवंबर में बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है। एक तरफ जहां पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में महिंद्रा की बिक्री में 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, वहीं, टाटा ने इस सेगमेंट में नवंबर में जबरदस्त 38 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। आइये, इनकी सेल्स रिपोर्ट के बारे में जानते हैं।
कैसी रही वाहनों की घरेलू बिक्री?
टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार पर मजबूत पकड़ बनाई है। इस साल नवंबर में कंपनी ने कुल 58,073 यूनिट्स वाहनों की घरेलू बिक्री की है, जो पिछले साल 47,859 यूनिट्स थी, जिससे कंपनी की बिक्री में 21 प्रतिशत की बढ़त हुई है। दूसरी तरफ महिंद्रा की कुल घरेलू बिक्री 22,022 यूनिट्स की थी, जो पिछले साल इस दौरान 22,066 यूनिट्स की थी। इस तरह महिंद्रा की घरेलू बिक्री पिछले साल के समान ही रही।
पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में इस तरह हुआ इजाफा
पैसेंजर वाहन सेगमेंट में सालाना आधार पर महिंद्रा ने 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 18,212 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी, जो इस साल नवंबर में बढ़ कर 19,458 यूनिट्स हो गई है। दूसरी तरफ टाटा ने इस साल नवंबर में कुल 29,778 यूनिट्स पैसेंजर वाहनों की बिक्री की, जिससे कंपनी को शानदार 38 प्रतिशत का लाभ हुआ। कंपनी ने नवंबर, 2020 में कुल 21,641 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी।
इस तरह रही कमर्शियल वाहनों की बिक्री
कमर्शियल व्हीकल की बात करें तो महिंद्रा ने एक साल पहले बेची गई 3,854 यूनिट्स की तुलना में इस साल 2,564 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे इस सेगमेंट की घरेलू बिक्री में जबरदस्त 33 प्रतिशत का नुकसान हुआ। वहीं, टाटा ने कमर्शियल व्हीकल की सेगमेंट में कुल 28,295 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की है, जिससे कंपनी को सालाना आधार पर 8 प्रतिशत का लाभ मिला है। टाटा ने नवंबर, 2020 में इस सेगमेंट में 26,218 यूनिट्स की बिक्री की थी।
कैसा रहा निर्यात?
निर्यात की बात करें तो महिंद्रा ने नवंबर, 2021 में कुल 3,101 यूनिट्स का निर्यात किया, जो पिछले साल इस दौरान निर्यात की गई 1,636 यूनिट्स की तुलना में 90 प्रतिशत अधिक है। इस तरह कंपनी ने निर्यात में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है। टाटा ने भी 3,950 यूनिट्स की कुल निर्यात के साथ 124 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। टाटा ने नवंबर, 2020 में 1,464 यूनिट्स की बिक्री की थी।