Page Loader
जल्द आ सकता है टाटा नेक्सन EV का कूपे वर्जन, सामने आईं तस्वीरें
सामने आई नेक्सन EV कूपे की तस्वीरें

जल्द आ सकता है टाटा नेक्सन EV का कूपे वर्जन, सामने आईं तस्वीरें

Jan 23, 2022
07:50 am

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स नेक्सन और हैरियर गाड़ियों के बीच की जगह कम करने के लिए एक मिड-साइज कूपे कार लाने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि यह नेक्सन EV कूपे कार हो सकती है, जिसे ज्यादा रेंज के साथ पेश किया जा सकता है। आपको बता दें कि देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए टाटा ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए TPEML नामक एक सहायक कंपनी की स्थापना भी की है।

एक्सटिरीयर

लुक को किया गया है अपडेट

इलेक्ट्रिक नेक्सन कूपे SUV के लुक की बात करें तो इसे मौजूदा नेक्सन EV की तुलना में महत्वपूर्ण स्टाइल अपडेट दिया जाएगा। इसमें टाटा की सिग्नेचर ह्यूमैनिटी लाइन फॉक्स ग्रिल के साथ एक नया फ्रंट फेसिया दिया गया है। मौजूदा नेक्सन EV के विपरीत यह रेंडरिंग कूप SUV पर एक स्प्लिट लाइटिंग सेटअप भी दिया जाएगा। इसके ऊपरी हिस्से में स्लीक LED DRL, जबकि निचले हिस्से में बंपर पर लगे नए LED हेडलैम्प्स होंगे।

इंटीरियर

पहले की तरह शानदार होगा केबिन

नेक्सन EV के कूपे वर्जन के केबिन में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें पहले की तरह ही फिजिकल बटन और नॉब्स को यूनिट में से हटा कर केवल टच-इंटरफेस दिया गया है। साथ ही 7.0-इंच टचस्क्रीन होगा। बता दें कि शुरुआती मॉडल में छह बटन और दो रोटरी नॉब थे जो AC वेंट के नीचे थे। बाकी केबिन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमे पहले की तरह नीले हाइलाइट्स, ऑफ-व्हाइट अपहोल्स्ट्री और ग्लॉस ब्लैक पैनल हैं।

बैटरी रेंज

मिलेगी 400 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज

टाटा नेक्सन के नए वेरिएंट में लंबी दूरी के लिए 40 kWh का बैटरी पैक मिलेगा जो कि वर्तमान मॉडल में 30.2 kWh है। वहीं, बड़ी बैटरी को कार में फिक्स करने के लिए कंपनी को नेक्सन के फर्श को फिर से बनाना पड़ा है। इससे कार का कुल वजन लगभग 100 किलो बढ़ गया है। इसके अलावा बड़े बैटरी पैक के साथ नेक्सन EV को 400 किलोमीटर की रेंज देने की उम्मीद है।

जानकारी

ये है नेक्सन EV की कीमत

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार के शुरुआती मॉडल की कीमत भारत में 13.99 लाख रुपये है। वहीं, इसकी टॉप मॉडल की कीमत 16.40 लाख रुपये है। वहीं, इसके फ्यूल मॉडल की कीमत 7.3 लाख रुपये से शुरू होकर 13.35 लाख रुपये रुपये तक जाती है।