बुगाटी से लेकर मैकलारेन तक, ये हैं दुनिया की पांच सबसे तेज रफ्तार वाली कारें
विश्वभर में स्पोर्ट्स गाड़ियों का जबरदस्त क्रेज है। ये पॉवरफुल इंजन के साथ आती हैं। जिसकी मदद से ये सड़कों पर हवा से बातें करते हुए चलती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की कुछ ऐसी भी गाड़ियां हैं, जो बुलेट ट्रेन से भी तेज चलने में सक्षम हैं। आज हम आपके लिए ऐसी ही पांच सुपरकार्स के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जो महज कुछ ही सेकंड में 250 से 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती हैं।
बुगाटी शिरॉन: कीमत 19.21 करोड़ रुपये से शुरू
बुगाटी शिरॉन दुनिया की सबसे महंगी और सबसे पावरफुल कार मानी जाती है, इसमें 8.0 लीटर का क्वॉड-टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन लगा है, जो 1479 Bhp की पावर और 1600 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस कार की टॉप स्पीड 490 किलोमीटर प्रति घंटे की है और यह महज 2.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। स्पोर्टी और पावरफुल लुक वाली इस सुपरकार में स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स की भरमार है।
कोएनिगसेग अगेरा RS: कीमत 12 करोड़ से शुरू
कोएनिगसेग अगेरा RS की एवरेज टॉप स्पीड 447 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 5.0-लीटर का V8 इंजन दिया गया है, जो 1160bhp की पावर और 1280Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। यह कार केवल 2.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। अपने स्पीड टेस्ट के दौरान इस कार ने 458 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का रिकॉर्ड बनाया था।
हेनेसी वेनम GT: कीमत 8.17 करोड़ रुपये से शुरू
2014 में हेनेसी परफॉर्मेंस के जॉन हेनेसी ने अपनी वेनोम GT कार से बुगाटी वेरॉन को हराकर सबसे तेज कार का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वेनोम GT ने महज 19.96 सेकेंड में 0 से 370 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इस कार को तैयार करने में पूरे दो साल लग गए थे। बता दें कि कार महज 3.05 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
मैकलरेन स्पीडटेल: कीमत 16.04 करोड़ रुपये से शुरू
मैकलरेन स्पीडटेल सबसे ज्यादा एरो डायनामिक बॉडी वाली कार है जिसमें ब्रीद कार्बन फाइबर बॉडी साथ कम वजन वाली कार है। यह मात्र 12.8 सेकंड में 299 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके टियरड्रोप केबिन के सेंटर में ड्राइवर सीट्स दी गई है जो F1 से लिया गया है। इसके इंटीरियर को कार्बन फाइवर, लैदर और मेटल से डेकोरेट किया गया है। इसके लिए कंपनी ने नैनो मैटेलिक मोल्टन इफेक्ट पेंट बनाया है।
बुगाटी वेरॉन: कीमत 11.39 करोड़ रुपये से शुरू
बुगाटी सबसे लंबी टाइम से अपनी टॉप स्पीड रिकॉर्ड के लिए जानी जाती है। बुगाटी वेरॉन को 2005 में पेश किया गया था। इसमें W16 इंजन दिया गया है जिसमें 4 टर्बोचार्जर थे। बता दें कि यह इंजन 1001BHP की पॉवर जनरेट करती है। कार की टॉप स्पीड 431 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह कनवर्टेबल वर्जन के साथ भी उपलब्ध है, जिसे ग्रैंड स्पोर्ट विटेसे कहा जाता है। जिसकी स्पीड 408 किलोमीटर प्रति घंटे है।