मार्च में कैसी रही मारुति और स्कोडा की बिक्री? देखें इनकी सेल्स रिपोर्ट
भारतीय बाजार की दो दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां मारुति और स्कोडा ने मार्च महीने की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जहां मासिक आधार पर मारुति के निर्यात में वृद्धि हुई है। वहीं, स्कोडा की बिक्री में भी इजाफा देखा गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते महीने मारुति ने कुल 1,37,658 यूनिट्स, जबकि स्कोडा ने कुल 5,608 यूनिट्स की बिक्री की। तो आइए जानते हैं मार्च महीने की इनकी पूरी सेल्स रिपोर्ट।
मार्च में मारुति द्वारा बेची गई गाड़ियां
मार्च में मारुति ने रिकॉर्ड 26,496 यूनिट्स का निर्यात किया है। महीने दर महीने की तुलना में कंपनी को नुकसान हुआ है। बता दें कि फरवरी में कंपनी ने कुल 1,64,056 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी। हालांकि, सालाना आधार पर कंपनी को 13.4 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले एक साल में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 13,65,370 यूनिट्स की बिक्री है। वहीं, रिकॉर्ड 2,38,376 यूनिट्स का निर्यात किया है।
इन गाड़ियों ने बढ़ाई कंपनी की बिक्री
मारुति एक मात्र ऐसी कंपनी है जो सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रिक पार्ट्स की कमी के बाद भी हर महीने लाखों गाड़ियां बेचती है। हर बार की तरह मारुति की छोटी गाड़ियों को सबसे अधिक पसंद किया गया। हैचबैक और कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कंपनी के पास कुल नौ गाड़ियां हैं और पिछले महीने कंपनी की बिक्री में इनका योगदान 97,805 यूनिट्स का रहा। बता दें कि इसी साल कंपनी ने अपनी बलेनो, सेलेरियो और वैगनआर को लॉन्च किया है।
स्कोडा की बिक्री में भी हुई वृद्धि
पिछले महीने स्कोडा ने कुल 5,608 गाड़ियों की बिक्री की है। यह पिछले साल मार्च के दौरान बेची गई 1,159 यूनिट्स से लगभग 6 गुना अधिक है। कुल बिक्री की बात करें तो कंपनी ने पिछले तीन महीने में कुल 13,120 यूनिट्स की बिक्री की है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुई कुशाक और स्लाविया SUV की जबरदस्त मांग के कारण पिछले कई महीनों के बाद यह वृद्धि देखी गई।
इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने की योजना बना रही है स्कोडा
भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए स्कोडा जल्द ही एक इलेक्ट्रिक कार सहित तीन नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। स्कोडा ऑटो इंडिया का अनुमान है कि 2030 तक लगभग 25 से 30 प्रतिशत बाजार इलेक्ट्रिक कारों का होगा और इस वजह से इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में नई गाड़ियां लाएगी। कंपनी का मानना है कि अपने मौजूदा CNG प्लेटफॉर्म, तकनीक और TSI इंजन के साथ स्कोडा भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धी नहीं हो सकती है।