
दूसरी तिमाही में शानदार रही कारों की बिक्री, उच्चतम स्तर पर पहुंची
क्या है खबर?
देश में जुलाई-सितंबर के बीच यात्री वाहन सेगमेंट ने अब तक की सबसे ज्यादा तिमाही बिक्री दर्ज हुई है।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के मुताबिक, चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में 10.74 लाख कारें बिकी हैं, जो पिछले वित्तीय वर्ष में इसी दौरान बिकीं 10.26 यूनिट की तुलना में 4.7 प्रतिशत अधिक है।
पहली बार वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में बिक्री 20 लाख के पार पहुंची है। सितंबर में भी कारों की बिक्री शानदार रही थी।
एंट्री-लेबल कार
एंट्री-लेवल कारों की घट रही बिक्री
SIAM के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया, "यूटिलिटी और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के कारण यात्री वाहन सेगमेंट की बिक्री में वृद्धि हो रही है।"
उन्होंने कहा कि कुल कार बिक्री में यूटिलिटी वाहनों की हिस्सेदारी 60 फीसदी तक है, जबकि एंट्री-लेवल कारों की बिक्री में गिरावट जारी है।
अग्रवाल ने बताया कि जुलाई-सितंबर, 2018-19 में 1.38 लाख कारों की तुलना में इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में एंट्री-लेवल कारों की बिक्री घटकर 35,000 यूनिट रह गई।
दोपहिया वाहन
दोपहिया वाहनों की बिक्री में आई गिरावट
2023-24 की दूसरी तिमाही में यात्री वाहनों के अलावा, तिपहिया और कमर्शियल वाहन सेगमेंट में वृद्धि देखी गई है, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट हुई है।
तिपहिया वाहनों की 2022-23 की दूसरी तिमाही में बिक्री 1.20 लाख यूनिट से बढ़कर अब 1.95 लाख यूनिट हो गई है।
इसी प्रकार कमर्शियल वाहनों की बिक्री 2.31 लाख से 2.47 लाख यूनिट पर पहुंच गई, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री 46.73 लाख से घटकर 45.98 लाख यूनिट रह गई है।