Page Loader
आइकॉनिक बाइक: होंडा CBZ की टक्कर में उतारी गई थी सुजुकी फिएरो 
सुजुकी फिएरो को भारत में साल 2000 में पेश किया गया था (तस्वीर: फेसबुक/@Shaik Farooq)

आइकॉनिक बाइक: होंडा CBZ की टक्कर में उतारी गई थी सुजुकी फिएरो 

Sep 30, 2023
04:45 pm

क्या है खबर?

TVS मोटर और सुजुकी की साझेदारी में उतारी गई फिएरो कंपनी की पहली 150cc बाइक थी। इस आइकॉनिक बाइक को होंडा CBZ की टक्कर में 2000 में भारतीय बाजार में उतारा गया था। इसके शानदार डिजाइन और राॅकेट जैसी रफ्तार ने स्पोर्ट्स बाइक के शौकीनों को अपना दीवाना बना दिया। इसने लॉन्च के 9 महीने में 50,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था। 2001 के बाद इस बाइक को TVS बैज के तहत बेचा गया।

डिजाइन और फीचर 

सुजुकी TVS फिएरो को मिला था आकर्षक लुक 

फिएरो के डिजाइन में सुजुकी के जापानी डिजाइन शैली की झलक मिलती थी, जिसका हेडलाइट काउल-इंटीग्रेटेड इंडिकेटर और ग्राफिक्स के साथ अलग लुक दिखता था। बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, डिजिटल फ्यूल इग्निशन, आरामदायक सिंगल सीट और स्लिक रियर एंड मिलता था। यह 115 किलोग्राम के वजन के साथ हल्की होने से चलाने में आसान थी। सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक दिए गए।

पावरट्रेन 

जबरदस्त था इस बाइक का पिकअप 

सुजुकी फिएरो को 147.5cc, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 'डी-फाई लॉजिक' इंजन के साथ उतारा गया था, जो 12hp की पावर और 10.5Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम था। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया था। इस सेटअप के साथ बाइक 115 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती थी और 8.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती थी। बंद होने के समय इस दोपहिया वाहन की कीमत 48,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।