हुंडई की इन गाड़ियों पर मिल रही 50,000 रुपये तक की छूट, जल्द उठाएं लाभ
क्या है खबर?
जून में दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी गाड़ियों पर कई आकर्षक ऑफर लेकर आई है।
इसके तहत कंपनी अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस सहित अधिकतम 50,000 रुपये तक का लाभ दे रही है।
ये ऑफर हुंडई की ऑरा, हुंडई i20, हुंडई कोना और ग्रैन्ड i10 निओस पर दिए जा रहे हैं और केवल इस महीने मान्य रहेंगे।
आइए जानते हैं कि हुंडई के किस मॉडल पर क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
#1
हुंडई ग्रैंड i10 निओस: कीमत 5.73 लाख रुपये से शुरू
जून में हुंडई ग्रैंड i10 निओस पर भी कुल 38,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस गाड़ी के 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वर्जन पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट और 1.2 लीटर पेट्रोल वर्जन पर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
वहीं इसके CNG वर्जन पर 13,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। निओस 1.0 लीटर और 1.2 लीटर के इंजन विकल्प के अलावा डीजल विकल्प में भी आती है।
#2
हुंडई i20: कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू
कंपनी द्वारा हुंडई i20 मॉडल पर 10,000 कैश डिस्काउंट, 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित 20,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है।
वहीं इस गाड़ी के स्पेशल मॉडल हुंडई i20 N-लाइन और सभी डीजल ऑप्शन्स पर कोई ऑफर्स नहीं दिए गए हैं। i20 एक डीजल इंजन और दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। साथ ही इसमें खास इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT) मिलता है।
#3
हुंडई ऑरा: कीमत 6.32 लाख रुपये से शुरू
हुंडई इस महीने अपनी हुंडई ऑरा सेडान कार पर कुल 33,000 रुपये तक के डिस्काउंट दे रही है, जिसमें वेरिएंट के आधार पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही इस गाड़ी पर 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है।
यह कार 1.5 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प में आती है। इन सभी इंजन विकल्पों को 5-स्पीड मैनुअल गियारबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
#4
हुंडई अल्काजार: कीमत 16.8 लाख रुपये से शुरू
जून महीने में हुंडई अल्काजार पर 20,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। इस गाड़ी पर किसी भी तरह का कैश डिस्काउंट या कॉर्पोरेट बोनस नहीं मिल रहा है। इस महीने कंपनी की इस SUV को 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
क्रेटा के डिजाइन पर आधारित तीन-पंक्ति वाली इस SUV को 6 और 7 सीटर SUV के रूप में देश में लॉन्च किया गया है। इसमें 2.0-लीटर डीजल और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है।
#5
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक: कीमत 23.84 लाख रुपये से शुरू
जून महीने में कंपनी अपनी हुंडई कोना पर सबसे अधिक ऑफर दे रही है। इस महीने कोना EV को 50,000 रुपये के छूट के साथ खरीदा जा सकता है।
इसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसमें 39.2 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे 136 PS इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाता है।
फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक कार 400 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है।
जानकारी
इन मॉडलों पर नहीं है कोई भी ऑफर
इस महीने हुंडई अपनी क्रेटा, वेन्यू, हुंडई वरना और हुंडई टक्सन जैसी गाड़ियों पर किसी भी तरह का लाभ नहीं दे रही है। वहीं इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हुंडई आयोनिक-5 पर भी किसी तरह का ऑफर नहीं मिल रहा है।