सितंबर में सभी वाहनों की बिक्री में आया जबरदस्त उछाल, देखें आंकड़े
ऑटोमोबाइल बाजार ने देश में सितंबर की वाहन बिक्री में सालाना आधार पर 20.36 प्रतिशत की शानदार बढ़त हासिल की है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, पिछले महीने कुल 18.82 लाख यूनिट की बिक्री हुई थी, जो पिछले साल इसी महीने में 15.63 लाख यूनिट रही थी। इसके साथ ही मासिक आधार पर अगस्त की 18.18 लाख यूनिट की तुलना में कुल बिक्री में 3.49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
कार-दोपहिया वाहन बिक्री में इतना हुआ इजाफा
सेगमेंट के हिसाब से वाहनों की बिक्री देखें तो पिछले महीने दोपहिया वाहनों की 12.12 लाख यूनिट बिकी हैं, जो पिछले साल की समान अवधि में 10.78 लाख यूनिट की तुलना में 21.68 प्रतिशत अधिक हैं। पिछले महीने की बिक्री ने महामारी के पहले की बिक्री आंकड़ों से लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। बीते महीने में 3.32 लाख कारों की तुलना में सितंबर, 2022 में 2.79 लाख यूनिट की बिक्री हुई थी।
ट्रैक्टर बिक्री में आई गिरावट
पिछले महीने थ्री-व्हीलर की बिक्री में 1.02 लाख यूनिट के साथ सालाना आधार पर 49 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है। साथ ही यह अगस्त में बिकीं 99,907 यूनिट की तुलना में भी ज्यादा है। कमर्शियल वाहन सेगमेंट में बिक्री सितंबर, 2022 की 77,054 यूनिट की तुलना में पिछले महीने 4.87 प्रतिशत बढ़कर 80,804 यूनिट पर पहुंच गईं। इस दौरान ट्रैक्टर की बिक्री पिछले साल सितंबर की तुलना में 9.66 प्रतिशत घटकर 54,492 यूनिट रह गई है।