टाटा की इन कारों पर जून में दे रही जबरदस्त छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा
जून में टाटा मोटर्स अपनी कारों पर शानदार छूट लेकर आई है। ग्राहक 30 जून तक इन कारों पर 35,000 रुपये तक का फायदा कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में उठा सकते हैं। टाटा टियागो और टिगोर के पेट्रोल और CNG वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है, जबकि टाटा अल्ट्रोज के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की खरीद पर इस महीने 28,000 रुपये की बचत की जा सकती है।
टाटा नेक्सन पर दिया जा रहा केवल कॉर्पोरेट डिस्काउंट
टाटा नेक्सन काम्पैक्ट SUV पर इस महीने केवल कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो पेट्रोल वेरिएंट पर 2,000 रुपये और डीजल वेरिएंट पर 5,000 रुपये है। कंपनी हैरियर और सफारी पर कैश डिस्काउंट नहीं दे रही है। ग्राहक इन दोनों गाड़ियों की खरीद पर एक्सचेंज बोनस के तौर पर 25,000 रुपये और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इस प्रकार, इन कारों पर कुल 35,000 रुपये की छूट मिल रही है।