Page Loader
हार्ले डेविडसन X440 की शुरू हुई डिलीवरी, कंपनी ने दोबारा खोली बुकिंग 
हार्ले डेविडसन X440 के लिए अब फिर से बुकिंग खोल दी गई है (तस्वीर: हीरो मोटोकॉर्प)

हार्ले डेविडसन X440 की शुरू हुई डिलीवरी, कंपनी ने दोबारा खोली बुकिंग 

Oct 16, 2023
05:40 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में हार्ले डेविडसन X440 बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक के लिए फिर से बुकिंग खोल दी है। इसे हार्ले डेविडसन और हीरो डीलरशिप या आधिकारिक वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है। इस बाइक को लॉन्च के बाद से देशभर में 25,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है। जबरदस्त प्रतिक्रिया के चलते कंपनी ने 3 अगस्त को इसकी बुकिंग बंद कर दी थी।

फीचर 

इन फीचर्स से लैस है X440 

हार्ले डेविडसन X440 को स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें LED लाइटिंग, USB पोर्ट और ऐप सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें 3.5-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, सर्विस इंडिकेटर और साइड-स्टैंड अलर्ट प्रदर्शित करता है। बाइक में ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है, जबकि सस्पेंशन के लिए आगे KYB अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर है।

कीमत 

अब बढ़ी हुई कीमत पर होगी बुकिंग 

हार्ले-डेविडसन X440 में 440cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 27bhp की पावर और 4,000rpm पर 38Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस पावरट्रेन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। शुरुआत में इस बाइक को 2.29 लाख रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। बाद में कंपनी ने इसकी कीमत में 10,500 रुपये का इजाफा कर दिया। इस कारण अब यह 2.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीदी जा सकेगी।