सुजुकी ने जुलाई में बेचे अब तक के सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन
जापानी कंपनी सुजुकी ने पहली बार पिछले महीने दोपहिया वाहनों की मासिक बिक्री में एक लाख यूनिट का आंकड़ा पार किया है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने 1,07,836 यूनिट (घरेलू और निर्यात) बेची हैं, जिसकी तुलना में पिछले साल इसी महीने 76,230 यूनिट बेची थी। इस प्रकार कंपनी ने सालाना आधार पर कुल बिक्री में करीब 41.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस दौरान घरेलू बाजार में 80,309 यूनिट और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 27,527 यूनिट बेची गई हैं।
जून में कंपनी ने बेची थी 80,737 यूनिट
दोपहिया वाहन निर्माता ने पिछले महीने की बिक्री में मासिक आधार पर भी बढ़त हासिल की। जून में कंपनी ने 80,737 यूनिट की बिक्री की थी। इसके साथ ही पिछले महीने हरियाणा के गुरूग्राम स्थित अपनी खेड़की दौला फैक्ट्री में सुजुकी एक्सेस 125 की 50 लाख यूनिट उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया था। यह कंपनी का 125cc स्कूटर सेगमेंट में लोकप्रिय दोपहिया वाहन है, जो होंडा एक्टिवा, हीरो मेस्ट्रो, यामाहा फसिनो और TVS जुपिटर को टक्कर देता है।