2023 होंडा गोल्ड विंग टूर की देश में शुरू हुई बुकिंग, लाखों में है कीमत
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने भारत में अपनी नई फ्लैगशिप बाइक गोल्ड विंग टूर की बुकिंग शुरू कर दी है। यह भारतीय बाजार में कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में लाई जाएगी। इसकी बिक्री केवल होंडा की बिगविंग टॉप लाइन डीलरशिप के माध्यम से होगी। होंडा गोल्ड विंग टूर को युवाओं को आकर्षित करने वाला डिजाइन दिया गया है। इस बाइक को सिग्नेचर फ्रंटल, शानदार, और अनोखे सिल्हूट, दमदार चेसिस और इंजन के साथ उतारा गया है।
इन सुविधाओं से लैस है गोल्ड विंग टूर
होंडा गोल्ड विंग टूर में एयरोडायनामिक डिजाइन के साथ ट्रेडमार्क फेयरिंग, शार्प और ठोस सपाट स्ट्रेचेशिंट के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। बाइक में ड्यूल LED फॉग लाइट के साथ ऑल-LED लाइटिंग, ज्वेल-आई लो बीम लाइट सिग्नेचर और ऑटो-कैंसलिंग इंडिकेटर, साबर/सिंथेटिक लेदर का सीट कवर जैसे फीचर्स मिलते हैं। लेटेस्ट बाइक में 7-इंच फुल-कलर TFT लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले स्क्रीन, स्मार्ट की, क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी हैं और सस्पेंशन के लिए डबल विशबोन फ्रंट सस्पेंशन स्लाइडिंग दिया है।
ऐसा है इस बाइक का पावरट्रेन
होंडा गोल्ड विंग टूर में 1,833cc लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक 24-वाल्व SOHC फ्लैट-6 इंजन दिया गया है, जो 5,500rpm पर 93kW की अधिकतम पावर और 4,500rpm पर 170Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। आरामदायक सवारी के लिए दोपहिया वाहन में 4 राइडर मोड-टूर, स्पोर्ट, ईकॉन और रेन मिलते हैं। साथ ही ब्रेकिंग के लिए ड्यूल कंबाइंड ब्रेक सिस्टम (D-CBS) और सेफ्टी के लिए एयरबैग का विकल्प भी दिया है। इस दोपहिया वाहन की कीमत 39.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।