रॉयल एनफील्ड की जुलाई में बिक्री 42 फीसदी बढ़ी, घरेलू बाजार में बनाए 66,062 नए ग्राहक
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने जुलाई के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने घरेलू बाजार में सालाना आधार पर बिक्री में 42 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करते हुए 66,062 यूनिट बेची हैं। इसकी तुलना में पिछले साल इसी महीने में बाइक निर्माता ने 46,529 यूनिट बेची थीं। कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) की बात करें तो कंपनी ने 73,117 यूनिट के साथ पिछले साल बिकी 55,555 की अपेक्षा 32 प्रतिशत की बढ़त बनाई है।
हंटर 350 ने पार किया 2 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा
पिछले महीने रॉयल एनफील्ड का निर्यात 22 प्रतिशत घटकर 7,055 यूनिट रह गया है, जबकि 2022 में इसी अवधि के दौरान 9,026 यूनिट बाहर भेजी गई थीं। मासिक आधार पर कुल बिक्री में भी गिरावट देखी गई है। जून में 77,109 यूनिट बिकी थीं, जो जुलाई की तुलना में 5.18 प्रतिशत अधिक है। पिछले महीने में ही कंपनी ने रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की 2 लाख यूनिट बिक्री भी आंकड़ा पार करने का कीर्तिमान भी स्थापित किया है।