होंडा ने पिछले महीने बेचे 3.38 लाख से ज्यादा दोपहिया वाहन, बिक्री में आई गिरावट
जापान की दोपहिया वाहन निर्माता होंडा की जुलाई की कुल (घरेलू और निर्यात) बिक्री में 23.74 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज हुई है। कंपनी की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने दोपहिया वाहनों की कुल 3,38,310 यूनिट बेची गई हैं, जो 2022 के इसी महीने के दौरान 4,43,643 यूनिट रही थी। इस दौरान घरेलू बिक्री में भी पिछले साल बिकी 4,02,701 यूनिट की तुलना में पिछले महीने 3,10,867 यूनिट बिक्री के साथ 22.80 प्रतिशत की कमी देखी गई है।
कंपनी के निर्यात में भी आई कमी
पिछले महीने कंपनी का निर्यात भी करीब 33 प्रतिशत घट गया है। जुलाई में 27,443 यूनिट का निर्यात किया गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 40,942 यूनिट भेजी गई थीं। हालांकि, मासिक आधार पर बिक्री में कंपनी ने जून में बेची गई 3,24,093 यूनिट की तुलना में 4.39 प्रतिशत की बढ़त बनाई है। बता दें, दोपहिया वाहन निर्माता एक नई प्रीमियम बाइक की लॉन्चिंग के साथ त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ाने की तैयारी कर रही है।